कुचामन सिटी : जिले के एक ऑफसेट प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को अवैध शराब बनाने वालों को लेबल और होलोग्राम उपलब्ध कराने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आबकारी विभाग और पुलिस ने मिलकर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की और मौके पर अवैध शराब की बोतलों पर लगने वाले लेबल और होलोग्राम जब्त किए . जिला आबकारी अधिकारी मनोज बिस्सा ने बताया कि अवैध शराब को वैध का लेबल लगाकर लाखों का मुनाफा कमाया जा रहा था, जिससे सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा था.
मनोज बिस्सा ने बताया कि अवैध शराब को वैध बनाने के मामले में उचेरिया के आधा दर्जन अवैध शराब कारोबारियों के नाम सामने आए हैं. अब इन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ये ठेकेदार कुचामन के एजेंट अंकित जैन के जरिए लेबल और होलोग्राम बनवाते थे और अवैध शराब पर लेबल और होलोग्राम लगाकार शराब बेची जा रही थी.