राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर पुलिस ने 20 आरोपियों को दबोचा, भारी मात्रा में मादक पदार्थ, शराब और वाहन जब्त - Barmer Police Action

Illegal Drugs Seized, बाड़मेर पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर 20 अपराधियों को धर दबोचा है. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, कई वाहनों को भी जब्त किया है.

Barmer Police Action
Barmer Police Action

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 15, 2024, 6:39 PM IST

बाड़मेर.आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बाड़मेर पुलिस ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई कर रही है. बाड़मेर पुलिस ने जिले में विशेष अभियान चलाकर 20 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब और 5 वाहनों को भी जब्त किया है.

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार अवैध शराब, मादक पदार्थ व वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में पुलिस ने 27 विशेष टीमें बनाकर वांछित अपराधियों की दस्तयाबी और अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चिह्नित स्थानों पर दबिशें दी गईं.

इसे भी पढे़ं: धौलपुर पुलिस की कार्रवाई: एक महीने में 28 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर 46 अवैध हथियार किए बरामद

इन्हें किया गिरफ्तार, ये जब्त : उन्होंने बताया कि पुलिस की विशेष टीमों की ओर से दबिश देकर कार्रवाई करते हुए कुल 20 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई. इसमें कई प्रकरणों में वांछित 3 अपराधी, 6 अपराधी लोकल और स्पेशल एक्ट के प्रकरणों में गिरफ्तार किए गए. वहीं, 5 वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी और 6 संदिग्धों की भी गिरफ्तारी की गई है. उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत 29 किलो 550 ग्राम डोडा पोस्त और 76 लीटर शराब जब्त की गई है. उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के दौरान एनडीपीएस एक्ट में 1 बाइक और 1 बोलेरो को जब्त किया गया है. वहीं, 3 बाइक को कागजात के अभाव के कारण सीज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details