जयपुर. अमृत, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, एनयूएलएम, अंत्योदय योजना, शहरी आजीविका मिशन सहित केंद्र की विभिन्न योजनाओं को लेकर आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी जयपुर में पहुंची. यहां सांसदों का मुख्य फोकस स्मार्ट सिटी और स्वच्छ भारत मिशन पर रहा जिनके क्रियान्वयन पर तो सांसदों ने संतोष जताया. लेकिन अधूरे काम जल्द और समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही स्वच्छता को लेकर इंदौर का उदाहरण देते हुए उससे सीख लेने की जरूरत बताई.
जयपुर में केंद्र की फंडिंग से चल रहे कार्य और योजनाओं की जानकारी जुटाने के लिए आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी जयपुर पहुंची. कमेटी के अध्यक्ष मंगुटा श्रीनिवासुलू रेड्डी के नेतृत्व में कमेटी ने जयपुर का विजिट किया. 17 सदस्यों के दल ने विधानसभा स्थित डिजिटल म्यूजियम में शिरकत की. मेट्रो का सफर करते हुए मेट्रो स्टेशन पर बनी कला दीर्घा को भी देखा.
इस दौरान मेट्रो के अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी कि मेट्रो के नए फेज का काम चल रहा है. जो केंद्र सरकार के ज्वाइंट वेंचर के साथ आ रहा है. वहीं उन्होंने जयपुर का नक्शा देखते हुए परकोटा क्षेत्र की जानकारी भी ली. कमेटी के सदस्य सिटी पैलेस भी पहुंचे जहां जयपुर के स्थापत्य और नगर नियोजन पर भी चर्चा हुई. इससे पहले समिति ने यूडीएच और एलएसजी डिपार्टमेंट के अधिकारियों की मौजूदगी में विभागीय प्रोजेक्ट्स की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की और जाना की राजस्थान देश में कहां स्टैंड कर रहा है.
कमेटी के सदस्यों का फोकस प्रदेश में कच्ची बस्तियों पर भी रहा. उनका सुझाव रहा कि इन कच्ची बस्तियों की जगह सुविधा युक्त पक्के कंस्ट्रक्शन बनाए जाएं ताकि वहां के निवासी बेहतर जीवन यापन कर सके. उन्होंने बैंकों के प्रतिनिधियों को इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए ज्यादा से ज्यादा लोन जारी करने की जरूरत बताई.