लखनऊ में फिर गरजेगा बुलडोजर, कुकरैल नदी से 30 मीटर की दूरी तक गिराए जाएंगे अवैध निर्माण - Illegal constructions in lucknow - ILLEGAL CONSTRUCTIONS IN LUCKNOW
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने बताया कि कुकरैल नदी के दोनों ओर 30 मीटर के दायरे में आने वाले मकानों को ढहा दिया जाएगा.
टीम ने शुरू किया संयुक्त सर्वे (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
लखनऊ :कुकरैल नदी की धारा से 30 मीटर की दूरी तक पंतनगर, आदिल नगर और अबरार नगर में अवैध निर्माण गिराए जाएंगे. हजारों की संख्या में मकान इस दायरे में आ रहे हैं, जिसको लेकर बड़ी कार्रवाई 5 अगस्त के बाद शुरू होगी. लखनऊ विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पुलिस और नगर निगम के साथ में टीम ने संयुक्त सर्वे सोमवार को शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों के बीच में इस मुद्दे पर दहशत का माहौल बन गया है.
विकास प्राधिकरण की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कुकरैल की धारा से 30 मीटर दोनों ओर तक जो भी निर्माण किए गए हैं, उन सब को ध्वस्त किया जाएगा. इससे पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अकबर नगर में 1800 के करीब अवैध निर्माण गिरा दिए हैं. यहां करीब 60 लाख रुपये में मलबा हटाने का ठेका लखनऊ विकास प्राधिकरण ने दिया है. अगले 15 दिन में यह मलबा हटा दिया जाएगा.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि बक्शी का तालाब के गांव अस्ति जहां कुकरैल नदी का उद्गम हुआ है, वहां तक दोनों ओर 30 मीटर के दायरे में आने वाले मकानों को ढहा दिया जाएगा. जिसको लेकर विभागों का संयुक्त सर्वे अब शुरू हो गया है. कुकरैल नदी को पुनर्जीवित करने के लिए यहां अवैध निर्माण गिराने होंगे. इस संबंध में उच्च न्यायालय का आदेश भी हो चुका है.
सर्वे के मुख्य बिंदु
रहीम नगर, इंद्रप्रस्थ नगर, खुर्रम नगर में चलेगा बुलडोजर