मंडी: आईआईटी मंडी ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 की इनोवेशन श्रेणी में 8वां स्थान हासिल किया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को नई दिल्ली में एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग के नौवें संस्करण के परिणामों की घोषणा की.
इनोवेशन श्रेणी के अलावा, आईआईटी मंडी ने अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय प्रगति की है. इसके अलावा आईआईटी मंडी ने इस साल इंजीनियरिंग श्रेणी में अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 31वां और समग्र श्रेणी में 72वां स्थान हासिल किया है.
संस्थान की इस उपलब्धि पर आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार डॉ. कुमार संभव पांडे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा "यह सफलता आईआईटी मंडी में पढ़ रहे स्टूडेंट्स और यहां के शिक्षकों के बीच इनोवेशन की संस्कृति के साथ एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के संस्थान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. आने वाले समय में भी संस्थान देश की तकनीकी उन्नति में योगदान देगा.