उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PHD में एडमिशन के लिए खुला IIT-BHU पोर्टल; कब तक भरे जाएंगे फार्म, 31 दिसंबर से शुरू होंगी कक्षाएं

IIT BHU PHD Admission: पीएचडी प्रोग्राम इवेन सेमेस्टर के लिए लागू हुआ है. नेट, जेआरएफ, गेट और जीपैट में सफल अभ्यर्थी ही इसमें एडमिशन ले सकेंगे. चयनित अभ्यर्थियों को पीजी पोर्टल पर ही ऑनलाइन कॉल लेटर जारी किया जाएगा. इसके बाद उनका इंटरव्यू होगा.

Etv Bharat
PHD में एडमिशन के लिए खुला IIT-BHU पोर्टल. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

वाराणसी: पीएचडी में एडमिशन के लिए IIT-BHU का पीजी पोर्टल खुल गया है. योग्य छात्र-छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. नेट, जेआरएफ, गेट और जीपैट में सफल अभ्यर्थी ही इसमें एडमिशन ले सकेंगे. यह पीएचडी प्रोग्राम इवेन सेमेस्टर के लिए लागू हुआ है. जो भी अभ्यर्थी इसमें एडमिशन पाते हैं, उनकी कक्षाएं 31 दिसंबर से शुरू होंगी. चयनित अभ्यर्थियों को पीजी पोर्टल पर ही ऑनलाइन कॉल लेटर जारी किया जाएगा. इसके बाद उनका इंटरव्यू होगा.

पीएचडी में एडमिशन के लिए IIT-BHU के पीजी पोर्टल से आवेदन किया जा सकेगा. रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है. इसी दिन शाम 05 बजे तक पोर्टल बंद कर दिया जाएगा. पोर्टल के माध्यम से ही कॉल लेटर भेजे जाने की भी व्यवस्था की गई है. अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भी भुगतान कर सकेंगे. इसके लिए अलग-अलग फीस निर्धारित कर दी गई है. सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद 24 दिसंबर से एडमिशन का कार्य बंद कर दिया जाएगा.

कितनी होगी रजिस्ट्रेशन फीस:पीएचडी में एडमिशन के लिए फीस तय कर दी गई है. इसके लिए जनरल, EWS और ओबीसी को 500 रुपये देने होंगे. एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 250 रुपए का भुगतान करना होगा. चयनित अभ्यर्थियों का ऑनलाइन पीजी पोर्टल पर कॉल लेटर 25 नवंबर को जारी होगा. 2 से 6 दिसंबर तक इंटरव्यू होगा. 10 दिसंबर से अंतिम रूप से चयनित और वेटिंग वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी.

कब तक जमा होगी फीस: संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर तक पीएचडी की एडमिशन फीस जमा होगी. 17 और 20 दिसंबर तक एनरोलमेंट वापस लेने का समय दिया गया है. 24 दिसंबर से एडमिशन का कार्य बंद कर दिया जाएगा. 30 दिसंबर को विभागों में फिजिकल रजिस्ट्रेशन होगा और 31 दिसंबर से क्लास शुरू हो जाएगी. प्रशासन के मुताबिक, फीस नॉन रिफंडेबल है. वहीं, एडमिशन वापस लेने पर अभ्यर्थी को 10,000 रुपए का जुर्माना देना होगा.

ये भी पढ़ेंःBHU में स्नातक अब 4 साल का; नॉन JRF को भी मिलेगी फेलोशिप, कॉलेज के प्रोफेसर भी रख सकेंगे एक-एक पीएचडी स्कॉलर

ABOUT THE AUTHOR

...view details