उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIA दिल्ली में बिल्ड भारत एक्सपो की करेगा मेजबानी, 19 मार्च से शुरू होगा कार्यक्रम, 15000 करोड़ का होगा व्यापार - BUILD INDIA EXPO

बिल्ड भारत एक्सपो 19 से 21 मार्च तक दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा.

IIA दिल्ली में बिल्ड भारत एक्सपो की करेगा मेजबानी
IIA दिल्ली में बिल्ड भारत एक्सपो की करेगा मेजबानी (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2025, 7:47 AM IST

लखनऊ : देश में सूक्ष्म व लघु उद्यमियों (एमएसएमई) को राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ा मंच देने के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) दिल्ली के प्रगति मैदान में बिल्ड भारत एक्सपो 2025 का आयोन करने जा रहा है. इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) का बिल्ड भारत एक्सपो 2025, 19 से 21 मार्च 2025 तक भारत मंडपम, दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाएगा.

यह प्रमुख कार्यक्रम औद्योगिक नवाचार को बढ़ावा देने, व्यावसायिक सहयोग को बढ़ावा देने और दुनिया के सामने भारत की मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठनों को शामिल होने का आह्वान किया गया है.

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नेशनल प्रेसीडेंट नीरज सिंघल ने बताया कि 21 मार्च 2025 को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आमंत्रित किया गया है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और जयंत चौधरी भी एक्सपो में शामिल होंगे. एक्सपो का उद्देश्य भारतीय उद्योगों की ताकत, क्षमता और नवाचारों को प्रदर्शित करना है, जो एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के दृष्टिकोण के साथ सम्मिलित है.

बिल्ड भारत एक्सपो-2025 की मुख्य विशेषताएं

एक्सपो में 500 से अधिक स्टॉल पर औद्योगिक उत्पादों और क्षेत्रों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें निम्नलिखित सेक्टर प्रमुख रूप से शामिल हैं.

  • ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी
  • कृषि और खाद्य प्रसंस्करण
  • बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल
  • इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स


    नेटवर्किंग के अवसर : सरकारी निकायों, उद्योग संघों और व्यापार जगत के नेताओं के प्रतिनिधियों के साथ, यह एक्सपो भारतीय एमएसएमई और वैश्विक प्रतिभागियों के लिए एक बेहतरीन नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के रूप में काम करेगा. सिंघल ने बताया कि आईआईए का अनुमान है कि इस एक्सपो मे करीब 15000 करोड़ के व्यापार होगा, जो की अधिकांश तौर बिजनस टू बिजनस और बिजनेस टू गवर्नमेंट से निकल सकता है.


एक्सपो में जापान, रूस, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, थाईलैंड और मलेशिया आदि सहित 35 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल एवं खरीदारों के आने की उम्मीद है, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार और सहयोग के साथ विभिन्न देशों में अपना प्रोडक्ट बेचने का अवसर मिलेगा. देश के विभिन्न राज्यों के औद्योगिक संगठन जैसे- KASSIA, AWAKE, मोहाली उद्योग संघ और A-20 फोरम के अन्य घटकों सहित एक्सपो में सहयोग प्रदान कर रहे हैं.

नीरज सिंघल बताते है कि बिल्ड भारत एक्सपो-2025, एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो नवीनतम नवाचारों, उद्योग के रुझानों और व्यावसायिक अवसरों के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करता है. यह आयोजन एमएसएमई को सशक्त बनाने और वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में भारत की स्थिति को आगे बढ़ाने के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

यह भी पढ़ें:शहीद दिवस ; महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने बलिदानियों को किया नमन

यह भी पढ़ें:लखनऊ से बाराबंकी के बीच चलेगी रोडवेज की पहली AC इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस, जानिए कबसे?


ABOUT THE AUTHOR

...view details