नई दिल्ली:इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने छात्रों को राहत देने के लिए दिसंबर 2024 की टर्म एंड परीक्षा के लिए बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई है कि सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से, ओडीएल (ओपन और डिस्टेंस लर्निंग) और ऑनलाइन दोनों कार्यक्रमों के लिए यह तिथि अब 3 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी गई है. पहले यह तिथि 28 अक्टूबर 2024 थी.
परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया:छात्रों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी नवीनतम जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट का नियमित रूप से अवलोकन करें तथा अपने संबंधित क्षेत्रीय केंद्रों के साथ संपर्क में रहें. इग्नू द्वारा वर्ष में दो बार दाखिला प्रक्रिया चलाई जाती है और इसी प्रकार दो बार परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. एक बार जुलाई सत्र की परीक्षाएं दिसंबर में और दूसरी बार जनवरी सत्र की परीक्षाएं जून में होती हैं.
इस वर्ष, जुलाई 2024 सत्र की परीक्षाएं भी दिसंबर 2024 में आयोजित की जाएंगी और इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया अब चल रही है. जो छात्र 31 अक्टूबर तक दाखिला लेंगे, वे 3 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भी भर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-Delhi: DU छात्रसंघ चुनाव की अभी नहीं होगी मतगणना, HC ने उम्मीदवारों को भेजा नोटिस