जयपुर.लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर मतदान के बाद जीत-हार को लेकर पार्टियों और नेताओं के अपने-अपने दावें हैं. कांग्रेस की अंदरूनी सियासत की बात करें तो कई सीटों के परिणाम से पार्टी के दिग्गज नेताओं की साख भी जुड़ी हैं. प्रदेश की 6 सीटें ऐसी हैं, जिन पर सचिन पायलट का असर है और इन सीटों पर परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया तो पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का कद बढ़ेगा.
पूर्वी राजस्थान की कुछ सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में बताई जा रही है और इनमें से तीन सीटों पर सचिन पायलट का सीधा असर है. इन तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव के परिणाम यदि कांग्रेस के पक्ष में आते हैं, तो कांग्रेस की सियासत में इसका असर पायलट के कद पर भी होगा. दरअसल, टोंक-सवाई माधोपुर, दौसा, भरतपुर, करौली-धौलपुर, जयपुर ग्रामीण और जोधपुर सीट से सीधे तौर पर सचिन पायलट की साख जुड़ी हुई है. इन सीटों पर परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आने पर दिल्ली की राजनीती में भी सचिन पायलट का दखल बढ़ेगा.
टोंक-सवाई माधोपुर:इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर हरिश्चंद्र मीना ने चुनाव लड़ा है. पायलट खुद भी टोंक सीट से ही विधायक हैं. ऐसे में टोंक-सवाई माधोपुर संसदीय सीट पर सचिन पायलट का दबदबा है. इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले हरिश्चंद्र मीना भी सचिन पायलट के करीबी हैं. उनके समर्थन में पायलट ने कई जगह जाकर वोट मांगें हैं. ऐसे में यह सीट कांग्रेस के खाते में जाने से सचिन पायलट का कद बढ़ेगा.
दौसा:दौसा पायलट परिवार की कर्मभूमि रहा है. सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट और माता रमा पायलट भी दौसा से सांसद रहे हैं. इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मुरारीलाल मीना भी सचिन पायलट के करीबी हैं. चुनाव के बाद लगातार यही चर्चा है कि इस सीट पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. ऐसे में यह सीट कांग्रेस के खाते में आती है तो इसका श्रेय भी सचिन पायलट को मिलेगा.