कौशांबी: कौशांबी से समाजवादी प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज के पक्ष में अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. वहीं सभा में जुटी भीड़ को देखकर सपा प्रमुख गदगद दिखे. उन्होंने मंच से कहा कि पुष्पेंद्र सरोज रिकार्ड मतों से जीत रहे हैं. लोकसभा में बैठने वाले सबसे कम उम्र के सांसद होंगे पुष्पेंद्र सरोज. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चौथे चरण में बीजेपी चारों खाने चित है. इसके साथ उन्होंने कहा कि फौज की नौकरी 4 साल की हो गई, अबकी सरकार में आए तो खाकी की नौकरी 3 साल की हो जाएगी.
सिराथू विधानसभा के नियामतपुर गांव के पास इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, खाकी वालों को भी चौकन्ना करना चाहता हूं, की अभी तो फौज की नौकरी 4 साल की हुई है. अगर बीजेपी वाले दोबारा सरकार में आ गए तो इनकी भी नौकरी 3 साल की हो जाएगी. ये कभी कभी सोचते हैं की कैसे हो जाएगी 3 साल की नौकरी. तो मैं आप से पूछता हूं कि आप को पता था कि हवाई जहाज बिक जाएंगे. आप को पता था कि रेलवे स्टेशन बिक जाएंगे. क्या आप को पता था कि रेल बेच देगें. इलाहाबाद बैंक बेच देगें, नौकरी आउटसोर्सिंग कर देंगे.