उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाकी वाले हो जाएं सावधान, बीजेपी वापस आई तो फौज की तरह पुलिस की नौकरी भी कर देंगे 3 साल- अखिलेश यादव - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

कौशांबी में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने समाजवादी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित

Etv Bharat
Etv Bharat (PHOTO source, ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 8:15 PM IST

डबल इंजन की सरकार पर बरसे अखिलेश (video source, ETV BHARAT)

कौशांबी: कौशांबी से समाजवादी प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज के पक्ष में अखिलेश यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. वहीं सभा में जुटी भीड़ को देखकर सपा प्रमुख गदगद दिखे. उन्होंने मंच से कहा कि पुष्पेंद्र सरोज रिकार्ड मतों से जीत रहे हैं. लोकसभा में बैठने वाले सबसे कम उम्र के सांसद होंगे पुष्पेंद्र सरोज. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि चौथे चरण में बीजेपी चारों खाने चित है. इसके साथ उन्होंने कहा कि फौज की नौकरी 4 साल की हो गई, अबकी सरकार में आए तो खाकी की नौकरी 3 साल की हो जाएगी.

सिराथू विधानसभा के नियामतपुर गांव के पास इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि, खाकी वालों को भी चौकन्ना करना चाहता हूं, की अभी तो फौज की नौकरी 4 साल की हुई है. अगर बीजेपी वाले दोबारा सरकार में आ गए तो इनकी भी नौकरी 3 साल की हो जाएगी. ये कभी कभी सोचते हैं की कैसे हो जाएगी 3 साल की नौकरी. तो मैं आप से पूछता हूं कि आप को पता था कि हवाई जहाज बिक जाएंगे. आप को पता था कि रेलवे स्टेशन बिक जाएंगे. क्या आप को पता था कि रेल बेच देगें. इलाहाबाद बैंक बेच देगें, नौकरी आउटसोर्सिंग कर देंगे.

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि, मैं कभी कभी सोचता हूं कि बोरी चोरी करना कहां से सीखा. तो मुझे पारले-जी का बिस्कुट का पैकेट याद आता है. जो पुराने लोग होंगे वह जानते होंगे कि पहले पारले- जी का बिस्किट कितना बड़ा होता था. और अब कितना बड़ा आता है. यह बीजेपी वाले अगर फिर से आ गए तो आपको एक बिस्कुट का एक पैकेट ही खरीदना पड़ेगा. मिलावट खोरी पर तंज कसते हुए कहा कि, अब साढ़े 6 सौ एमजी की पैरासिटामॉल की गोली से भी अब बुखार नहीं उतरता है. बीजेपी सरकार का लीकेज नहीं रुकता.

ये भी पढ़ें:सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- इस बार भाजपा को 140 सीट के लिए भी तरसा देगी जनता

ABOUT THE AUTHOR

...view details