पटना :सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने पर नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा मिल जाएगा. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 15 फरवरी तक चलेगी. सक्षमता परीक्षा 26 फरवरी से ऑनलाइन मोड में सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) का आयोजन किया जाएगा जो 13 मार्च तक चलेगा.
नियोजित शिक्षकों को मिलेगा तीन मौका : विभाग के निर्देश के अनुरूप इस परीक्षा को पास करने के लिए नियोजित शिक्षकों को तीन अवसर दिया जाएगा. ऐसे में तीन अवसर में भी जो पास नहीं होंगे उनके साथ क्या होगा इसके लिए केके पाठक की अध्यक्षता में कमिटी बनाई गई थी. इस कमिटी ने निर्णय लिया है कि जो इन तीनों अवसर में पास नहीं होंगे उनकी सेवा बर्खास्त कर दी जाएगी. इस निर्णय से सरकार को अवगत करा दिया गया है और सरकार को अंतिम फैसला लेना है.
केके पाठक की कमिटी ने लिया फैसला : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की अध्यक्षता में बनी कमिटी ने शनिवार को बैठक की और निर्णय लिया कि साक्षमता परीक्षा कुल चार चरणों में आयोजित किए जाएंगे. इसमें से नियोजित शिक्षा में अधिकतम तीन चरण में ही बैठ सकते हैं. नियोजित शिक्षकों के बीमारी और व्यक्तिगत कारणों को देखते हुए तीन चरण की परीक्षा के बजाय चार चरण की परीक्षा का प्रावधान किया गया है. केके पाठक ने अपने निर्देश में स्पष्ट किया है कि जो नियोजित शिक्षक परीक्षा में नहीं बैठेंगे अथवा तीन बार में भी पास नहीं होंगे उनकी सेवा समाप्त कर दी जाएगी.
चार चरण में होगी परीक्षा : बता दें कि केके पाठक कि अध्यक्षता में बनी इस कमिटी में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष, निदेशक प्राथमिक शिक्षा, निदेशक राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद और निदेशक माध्यमिक शिक्षा इस कमिटी के सदस्य हैं. इसी कमिटी ने शनिवार को यह निर्णय लिया है कि उच्च शिक्षण व्यक्तिगत कारणों से सभी चरण की सक्षमता परीक्षा में शामिल नहीं हो, इसीलिए तीन चरण की परीक्षा के बजाय चार चरण की परीक्षा का प्रावधान किया गया है.