कांकेर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. नक्सलियों के लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को बीएसएफ टीम निष्क्रिय करने की कोशिश कर रही थी. तभी विस्फोट होने से सीमा सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा है. कांकेर एसपी इंदिरा कल्याण एलेसेला ने इसकी पुष्टी की है.
आईईडी डिफ्यूज करते वक्त हुआ ब्लास्ट : कांकेर के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि यह विस्फोट कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में हुई है. रविवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों की एक टीम क्षेत्र में दबदबे वाले अभियान पर निकली थी. इसी बीच सुबह करीब 9.30 बजे हेतरकासा गांव की सड़क पर पानीडोबीर कैंप के पास बीएसएफ की टीम ने नक्सलियों के लगाए गए एक आईईडी का पता लगाया. आईईडी को डिफ्यूज करते वक्त ब्लास्ट होने से बीएसएफ जवान घायल हो गया है.