लखनऊ : आईएएस अधिकारी अनिल सिंह को लखीमपुर से महाराजगंज किया गया था जहां उन्होंने ज्वाइनिंग नहीं की है. इसकी वजह से उनको फिलहाल वेटिंग में डाल दिया गया है. इसके अलावा कई अन्य आईएएस अधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है. माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश मेंअभी बहुत बड़े पैमाने पर आईएएस अफसर को इधर से उधर किया जाएगा जिससे उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव आने की संभावना है. आईएएस के अलावा PCS अफसरों का भी तबादला किया जाएगा.
इन अफसरों का किया गया ट्रांसफर
- IAS अनुराग जैन CDO अम्बेडकरनगर को महराजगंज का नया CDO बनाया गया है
- IAS अनिल कुमार सिंह CDO लखीमपुर खीरी का तबादला CDO महराजगंज किया गया था
- IAS अनिल कुमार सिंह ने CDO महराजगंज का चार्ज नहीं लिया
- IAS अनिल सिंह को वेटिंग में डाला गया
- IAS प्रणता ऐश्वर्या, उप्र राज्य सड़क परिवाहन निगम को CDO अम्बेडकरनगर बनाया गया है.
बता दें कि बीते दिनों योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर किया था. तब माना जा रहा था कि आने वाले समय में कई अन्य अफसरों के ट्रांसफर हो सकते हैं. योगी सरकार की ओर से जेल से लेकर शिक्षा विभाग तक में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर किए गए थे. इसके अलावा चिकित्सा विभाग में भी योगी सरकार की ओर से कई फेरबदल किए गए थे.