देहरादून: प्रदेश में मुख्य सचिव पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि एक दिन बाद यानी 31 जनवरी को एसएस संधू का सेवा विस्तार खत्म होने जा रहा है. लेकिन सरकार अब तक इस बात को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाई है कि राज्य का नया मुख्य सचिव कौन होगा. इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. एक तरफ जहां मुख्य सचिव एसएस संधू को फिर एक बार 6 महीने का सेवा विस्तार दिए जाने की चर्चाएं चल रही हैं, तो वहीं नंबर दो की पोजीशन पर जिम्मेदारी संभाल रहीं ACS राधा रतूड़ी की ताजपोशी की भी खबरें सामने आ रही हैं.
कौन बनेगा उत्तराखंड का मुख्य सचिव? वैसे तो साल 2023 में 31 जुलाई को ही मुख्य सचिव एसएस संधू रिटायर होने जा रहे थे. लेकिन केंद्र से उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया गया था. जुलाई में भी अंतिम दिनों तक सस्पेंस बरकरार था और उनके सेवा विस्तार को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही थीं. लेकिन रिटायरमेंट से करीब एक हफ्ता पहले ही उनके सेवा विस्तार को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई थी. इस बार सेवा विस्तार के बाबत 24 घंटे पहले तक भी सरकार ने सार्वजनिक रूप से मुख्य सचिव पद को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है.