उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मुख्य सचिव पर सस्पेंस, संधू को फिर मिलेगा सेवा विस्तार या राधा रतूड़ी संभालेंगी कमान? - आईएएस राधा रतूड़ी

Suspense on Uttarakhand new Chief Secretary उत्तराखंड में ब्यूरोक्रेसी का चीफ कौन होगा इस पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. फिलहाल प्रदेश में डॉ एसएस संधू मुख्य सचिव की जिम्मेदारी देख रहे हैं. 31 जनवरी को उनका सेवा विस्तार खत्म होने जा रहा है. ऐसे में मुख्य सचिव एसएस संधू को फिर से दूसरा सेवा विस्तार मिलेगा या फिर नंबर टू पोजीशन पर मौजूद राधा रतूड़ी की ताजपोशी की जाएगी, यह सवाल न केवल सरकार और शासन बल्कि तमाम विभागों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.

Uttarakhand new Chief Secretary
उत्तराखंड मुख्य सचिव

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2024, 6:29 AM IST

Updated : Jan 30, 2024, 6:41 AM IST

देहरादून: प्रदेश में मुख्य सचिव पद को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि एक दिन बाद यानी 31 जनवरी को एसएस संधू का सेवा विस्तार खत्म होने जा रहा है. लेकिन सरकार अब तक इस बात को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाई है कि राज्य का नया मुख्य सचिव कौन होगा. इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. एक तरफ जहां मुख्य सचिव एसएस संधू को फिर एक बार 6 महीने का सेवा विस्तार दिए जाने की चर्चाएं चल रही हैं, तो वहीं नंबर दो की पोजीशन पर जिम्मेदारी संभाल रहीं ACS राधा रतूड़ी की ताजपोशी की भी खबरें सामने आ रही हैं.

कौन बनेगा उत्तराखंड का मुख्य सचिव? वैसे तो साल 2023 में 31 जुलाई को ही मुख्य सचिव एसएस संधू रिटायर होने जा रहे थे. लेकिन केंद्र से उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया गया था. जुलाई में भी अंतिम दिनों तक सस्पेंस बरकरार था और उनके सेवा विस्तार को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही थीं. लेकिन रिटायरमेंट से करीब एक हफ्ता पहले ही उनके सेवा विस्तार को लेकर स्थिति स्पष्ट हो गई थी. इस बार सेवा विस्तार के बाबत 24 घंटे पहले तक भी सरकार ने सार्वजनिक रूप से मुख्य सचिव पद को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है.

राधा रतूड़ी का दावा है मजबूत: मौजूदा स्थिति को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को ही इस बार सरकार कमान देने जा रही है. इसकी वजह यह है कि अब तक केंद्र की तरफ से संधू के सेवा विस्तार पर कोई भी निर्णय नहीं हुआ है. लिहाजा अब उम्मीदें राधा रतूड़ी के ही मुख्य सचिव पद पर बैठने की ज्यादा दिख रही हैं.

संधू के बाद राधा रतूड़ी हैं सबसे सीनियर: अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 1988 बैच की IAS अधिकारी हैं. उन्होंने प्रदेश में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी संभाली हैं. फिलहाल वो मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को भी वह देख रही हैं. राधा रतूड़ी के फेवर में ये तथ्य भी महत्वपूर्ण है कि राज्य में सबसे सीनियर आईएएस अधिकारी के तौर पर एसएस संधू के बाद वही मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: ACS राधा रतूड़ी को मिला मुख्य सचिव का चार्ज, छुट्टी पर CS संधू

Last Updated : Jan 30, 2024, 6:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details