लखनऊ : महिला आईएएस किंजल सिंह ने गोमतीनगर थाने में यूट्यूबर उस्मान सैफी उर्फ उस्मान अली पर एफआईआर दर्ज कराई है. किंजल सिंह का आरोप है कि यूट्यूबर और कथित पत्रकार उस्मान सैफी ने उनके स्वर्गवासी माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ गलत सूचना सोशल मीडिया में प्रसारित कर दी है. इससे माता-पिता के साथ उनकी भी सामाजिक छवि धूमिल हो रही है.
आईएएस किंजल सिंह के शिकायती पत्र के अनुसार गोंडा निवासी स्वकथित पत्रकार उस्मान सैफी सफर उर्फ उस्मान अली ने अपने यूट्यूब चैनल उस्मान सैफी सफर के माध्यम से भ्रामक झूठा मनगढ़ंत तथा आपत्तिजनक वीडियो डाला है. वीडियो में मेरे स्वर्गीय माता-पिता का चरित्र हनन किया जा रहा है. यह कृत्य उस्मान ने जानबूझकर किया है. आरोपी ने लांछन लगाकर निहित स्वार्थवश मेरी व मेरे स्वर्गवासी माता पिता की मानहानि की है. भ्रामक व आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों एक्स, पिंटरेस्ट, व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक लगभग 3.35 लाख लोग देख चुके हैं.