रायपुर: विष्णु देव साय ने आज आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले किए. प्रफुल ठाकुर को मुख्यमंत्री की सुरक्षा से हटाकर उनकी जगह लाल उमेद सिंह को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. डोमन सिंह अब बस्तर संभाग के नए संभाग आयुक्त होंगे. इससे पहले डोमन सिंह इससे पहले अपर आयुक्त बिलासपुर थे. सरकार ने उनको प्रमोट किया है. साय सरकार की लगातार ये कोशिश है कि प्रशासनिक कामों में कसावट लाई जाए.
IAS और IPS अफसरों का हुआ तबादला, लाल उमेद सिंह का सरकार ने बढ़ाया कद - IAS IPS transfer - IAS IPS TRANSFER
विष्णु देव साय सरकार ने आज आईएएस और आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए. डोमन सिंह को अब बस्तर संभाग का आयुक्त बना दिया गया है. जबकी लाल उमेद सिंह को सीएम सुरक्षा की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 19, 2024, 7:43 PM IST
चार आईएएस और तीन आईपीएस अधिकारियों का सरकार ने किया तबादला: जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है उसमें श्याम लाल धावड़े को छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है. डोमन सिंह को बस्तर संभाग आयुक्त की जिम्मेदारी सौंप गई है. विनीत नंदनवार को मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है. अभिषेक अग्रवाल को मंत्रालय में उपसचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है.अफसरों के तबादले का आदेश छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल की ओर से जारी किया गया है.
लाल उमेद सिंह को सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी:आईपीएस अधिकारियों में बलरामपुर एसपी डॉक्टर लाल उमेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंप गई है. इसके पहले प्रफुल्ल ठाकुर के जिम्मे सीएम की सुरक्षा थी. अब प्रफुल्ल ठाकुर को चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल माना कैंप रायपुर में पदस्थ किया गया है. 11वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल जांजगीर चांपा के राजेश अग्रवाल को एसपी बलरामपुर - रामानुजगंज बनाया गया है. सरकारी की ओर से यह आदेश गृह विभाग के सचिव अभिजीत सिंह ने जारी किया.