शिमला: हिमाचल प्रदेश के वर्ष 2014 बैच के आईएएस अधिकारी आशुतोष गर्ग को केंद्र सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. तेज तर्रार आईएएस आशुतोष गर्ग को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के निजी सचिव (उप सचिव के बराबर) के रूप में तैनाती दी गई है. केंद्रीय कार्मिक विभाग की तरफ से इस आशय के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
उनकी यह नियुक्ति कार्यभार संभालने के बाद 5 वर्ष की अवधि के लिए होगी. इसके लिए प्रदेश सरकार को उन्हें तुरंत रिलीव करने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी केंद्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बनने पर जगत प्रकाश नड्डा ने आईएएस अधिकारी रितेश चौहान की सेवाएं अपने कार्यालय में ली थी.
आशुतोष गर्ग के पास इस समय विशेष सचिव वित्त एवं कार्मिक का दायित्व था. इसके अलावा प्रदेश के कई अन्य आईएएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी में हैं. इसमें मनीष गर्ग, रोहन चंद ठाकुर और मानसी सहाय ठाकुर सहित कई अन्य अधिकारियों के नाम चर्चा में है. इसके अलावा प्रदेश में आगामी समय में जल्द प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल की संभावना बनी हुई है.
वहीं, इससे पहले सेवानिवृत्त आईएएस तरुण कपूर को भी पीएमओ में नियुक्ति मिल चुकी है. पीएम मोदी अपने दो बार के कार्यकाल में हिमाचल कैडर के अफसरों पर भरोसा जता चुके हैं. अब तीसरे कार्यकाल में भी वे हिमाचल के अफसरों को अहम जिम्मेदारी दी रहे हैं. बता दें कि आईएएस अधिकारी आशुतोष गर्ग हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:प्राइमरी में एडमिशन लेने वाला बच्चा प्लस टू की पढ़ाई पूरी कर ही निकले, हिमाचल को मिला नया टारगेट