नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के कमिश्नर आशीष कुंद्रा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. अब उन्हें दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का प्रधान सचिव नियुक्त कर दिया गया है. वह लंबे समय से परिवहन विभाग में जिम्मेदारी संभाल रहे थे. साथ ही उपराज्यपाल के प्रधान सचिव का भी कार्यभार संभाल रहे थे. अब वह फुल टाइम उपराज्यपाल के प्रधान सचिव का कार्यभार संभालेंगे.
जानकारी के मुताबिक, आईएएस आशीष कुंद्रा को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के प्रधान सचिव का कार्यभार संभालने के साथ सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. वहीं, दूसरी ओर परिवहन विभाग में कमिश्नर के पद पर किसी अधिकारी की नियमित नियुक्ति अभी तक नहीं की गई है. इसलिए जब तक नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक वित्त सचिव निहारिका राय को परिवहन विभाग के कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें-मणि शंकर की बेटी ने राम मंदिर के विरोध में रखा व्रत, अब सोसाइटी के लोग बोले- माफी मांगें या...