रांची: झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग का अजीबोगरीब खेल शुरू हो गया है. एक नोटिफिकेशन जारी कर आईएएस ऑफिसर का विभाग बदला नहीं कि 48 घंटे के भीतर सरकार अपने ही फैसले को विलोपित कर दे रही है. कृषि विभाग के सचिव रहे 2003 बैच के आईएएस अबू बकर सिद्दीकी को ट्रांसफर के 48 घंटे के भीतर दोबारा कृषि विभाग का सचिव बना दिया गया है. जग जाहिर है कि अबू बकर सिद्दीकी का कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख के साथ जबरदस्त ट्यूनिंग है.
5 मार्च को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अबू बकर सिद्दीकी को खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी थी. हालांकि, कृषि सचिव रहते हुए भी इनके पास खान विभाग का अतिरिक्त प्रभार था, लेकिन 7 तारीख की शाम होते-होते कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग का यह फैसला बदल गया. उन्हें फिर से कृषि विभाग की जिम्मेदारी दे दी गई है. खास बात है कि 5 मार्च की शाम जारी अधिसूचना के मुताबिक, कृषि विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी 2008 बैच के आईएएस ऑफिसर जितेंद्र कुमार सिंह को दी गई थी. अब उन्हें खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी दे दी गई है. वहीं पशुपालन विभाग की निदेशक बनीं 2013 बैच की आईएएस ऑफिसर किरण कुमारी पासी को उत्पाद आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है.
आईएएस विनय चौबे का भी हुआ ट्रांसफर