गिरिडीहः आम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों और देश के महापर्व के साक्षी बन सके इसे लेकर वोटरों को जागरूक करने का काम प्रशासन अपने स्तर से कर रही है. इसी जागरुकता अभियान में हैसटैग आई एम वेरिफाइड वोटर अभियान शुरू किया जा रहा है. आज से यह अभियान शुरू हो रहा है.
गिरिडीह में इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा पूरी टीम के साथ जुटे हुए हैं. डीसी ने इस अभियान को लेकर राजनीतिक दलों के साथ साथ मीडिया संग अलग अलग बैठक भी की है. डीसी बताते हैं कि किसी भी चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता का नाम संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में निबंधित होना अनिवार्य है. विगत चुनावों में कहीं-कही से ऐसे मामले प्रकाश में आते है कि कोई मतदाता अपना फोटो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) लेकर मतदान करने जाते हैं, लेकिन मतदाता सूची में संबंधित मतदाता का नाम निबंधित नहीं होने के कारण वह मतदान करने से वंचित रह जाता है. आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 में ऐसी एक भी घटना न हो, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से हैसटैग आई एम वेरिफाइड वोटर अभियान का संचालन करने का निर्णय लिया गया है.
अभियान के तहत जिले के प्रत्येक मतदाता से यह अपील की जाएगी कि वे अपना नाम मतदान केंद्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है. यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार के लिए आवेदन समर्पित करने को लेकर प्रेरित किया जाय.
डीसी ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप डाऊनलोड करने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया जाना है. साथ ही साथ मतदाताओं को यह भी बताया जाए कि अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध रहती है. चार मार्च को सभी मतदान केन्द्रों पर अंतिम प्रकाशित मतदाता की प्रति एवं प्रपत्र-6, 7 एवं 8 के साथ बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी ताकि वे आम नागरिकों को उक्त अभियान के संदर्भ में जानकारी दे सके. आवश्यकता पड़ने पर मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए आम नागरिकों से भरा हुआ प्रपत्र प्राप्त कर सकें.
सिमडेगामें भी आगामी लोक सभा आम चुनाव के मद्देनजर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत सिमडेगा जिले में कई अभियान चलाए जा रहे हैं. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि 4 मार्च दिन सोमवार से भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आई एम वेरिफाइड वोटर अभियान सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से चलाया जाएगा. जिसके तहत 4 मार्च को सभी मतदान केंद्रों में संबंधित बीएलओ मौजूद रहेंगे. इस दौरान मतदाता अपने मतदान केंद्रों में जाकर बीएलओ से संपर्क करें. बीएलओ अपने स्मार्टफोन में मौजूद वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम होने की जानकारी देते हुए एपिक कार्ड नंबर भी बताएंगे. इसके पश्चात सभी लोग एक सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार करते हुए पोस्ट करें.