झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आज से आई एम वेरिफाइड वोटर अभियान की शुरुआत, मतदाताओं को जागरूक करने की पहल - voter awareness campaign

I am verified voter campaign. आम चुनाव में ज्यादा सें ज्यादा वोटर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है. मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया गया. हरेक मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद रहे इसके लिए अलग से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

I am verified voter campaign starts from today
I am verified voter campaign starts from today

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 4, 2024, 10:16 AM IST

Updated : Mar 4, 2024, 10:30 AM IST

अभियान की जानकारी देते डीसी नमन प्रियेश लकड़ा

गिरिडीहः आम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों और देश के महापर्व के साक्षी बन सके इसे लेकर वोटरों को जागरूक करने का काम प्रशासन अपने स्तर से कर रही है. इसी जागरुकता अभियान में हैसटैग आई एम वेरिफाइड वोटर अभियान शुरू किया जा रहा है. आज से यह अभियान शुरू हो रहा है.

गिरिडीह में इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा पूरी टीम के साथ जुटे हुए हैं. डीसी ने इस अभियान को लेकर राजनीतिक दलों के साथ साथ मीडिया संग अलग अलग बैठक भी की है. डीसी बताते हैं कि किसी भी चुनाव में मतदान करने के लिए मतदाता का नाम संबंधित मतदान केंद्र की मतदाता सूची में निबंधित होना अनिवार्य है. विगत चुनावों में कहीं-कही से ऐसे मामले प्रकाश में आते है कि कोई मतदाता अपना फोटो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) लेकर मतदान करने जाते हैं, लेकिन मतदाता सूची में संबंधित मतदाता का नाम निबंधित नहीं होने के कारण वह मतदान करने से वंचित रह जाता है. आगामी लोकसभा आम चुनाव, 2024 में ऐसी एक भी घटना न हो, इसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से हैसटैग आई एम वेरिफाइड वोटर अभियान का संचालन करने का निर्णय लिया गया है.

अभियान के तहत जिले के प्रत्येक मतदाता से यह अपील की जाएगी कि वे अपना नाम मतदान केंद्र जाकर अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप या वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है. यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार के लिए आवेदन समर्पित करने को लेकर प्रेरित किया जाय.

डीसी ने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप डाऊनलोड करने के लिए लोगों को प्रेरित भी किया जाना है. साथ ही साथ मतदाताओं को यह भी बताया जाए कि अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति संबंधित मतदान केन्द्र के बीएलओ तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/ निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध रहती है. चार मार्च को सभी मतदान केन्द्रों पर अंतिम प्रकाशित मतदाता की प्रति एवं प्रपत्र-6, 7 एवं 8 के साथ बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी ताकि वे आम नागरिकों को उक्त अभियान के संदर्भ में जानकारी दे सके. आवश्यकता पड़ने पर मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए आम नागरिकों से भरा हुआ प्रपत्र प्राप्त कर सकें.

सिमडेगामें भी आगामी लोक सभा आम चुनाव के मद्देनजर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्थानीय प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत सिमडेगा जिले में कई अभियान चलाए जा रहे हैं. उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि 4 मार्च दिन सोमवार से भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आई एम वेरिफाइड वोटर अभियान सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से चलाया जाएगा. जिसके तहत 4 मार्च को सभी मतदान केंद्रों में संबंधित बीएलओ मौजूद रहेंगे. इस दौरान मतदाता अपने मतदान केंद्रों में जाकर बीएलओ से संपर्क करें. बीएलओ अपने स्मार्टफोन में मौजूद वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम होने की जानकारी देते हुए एपिक कार्ड नंबर भी बताएंगे. इसके पश्चात सभी लोग एक सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार करते हुए पोस्ट करें.

कोडरमा में आई एम वेरिफाइड वोटर अभियान की शुरुआत

कोडरमामें भी 4 मार्च से अगले तीन सप्ताह तक आई एम वेरीफाइड वोटर हैशटैग अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में जांच कर सकते हैं. अगर मतदाता सूची में किसी मतदाता के नाम में कोई गड़बड़ी है या फिर कोई सुधार करने की आवश्यकता है तो ऑन द स्पॉट भी उसका निराकरण कर सकते हैं. इसके अलावा मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची में अपना नाम जांच कर लेने के बाद वहां से मतदाता सूची के साथ अपनी एक सेल्फी या फिर रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर आई एम वेरीफाइड वोटर हैशटैग के नाम से पोस्ट करें और मतदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें. आपको बता दें कि यह अभियान अगले तीन सप्ताह तक जारी रहेगा. इसे लेकर कोडरमा एनआईसी में उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि वोटर अवेयरनेस को लेकर अलग-अलग अभियान चलाए जा रहे हैं और इस अभियान का यह भी एक हिस्सा है. इसके जरिए न सिर्फ लोग अपने सोशल मीडिया पर जुड़े दोस्तों और सगे संबंधियों को मतदान के प्रति जागरूक कर सकते हैं, बल्कि मतदाता सूची में उनका नाम सही तरीके से दर्ज है कि नहीं इसकी भी जांच कर सकते हैं ताकि मतदान वाले दिन किसी मतदाता को परेशानी ना हो.

जामताड़ामें भी 4 मार्च से आई एम वेरीफाइड वोटर हैशटैग अभियान चलाया जा रहा है. जिला के उपायुक्त ने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी लोगों से अपील की है और आह्वान किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि भूषण मेहरा ने 4 मार्च को चलाए जा रहे इस सोशल मीडिया अभियान को सफल बनाने और आम लोगों से इस अभियान से जुड़कर लाभ उठाने के लिए आम मतदाताओं लोगों से अपील की है. उपायुक्त ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी मतदान केंद्र में सोशल मीडिया अभियान 4 मार्च को चलाया जाएगा. जिसके तहत मतदान केंद्र में मतदाता जाकर सूची में जाकर अपना नाम है कि नहीं इसकी जानकारी ले सकेंगे. जिनका नाम मतदाता सूची में रहेगा वह सेल्फी लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आई एम वेरीफाइड वोटर हैशटैग के साथ पोस्ट करेंगे. इसके लेकर उपायुक्त ने लोगों से अपील की. आम मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा स्वीप के माध्यम से प्रचार प्रसार अभियान भी चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलेगा अभियान, प्रशासन ने की ऑनलाइन वोटर आईडी डाउनलोड करने की अपील

वोटर को जागरूक करेगा संस्कारी मास्टर जी अभियान, सोशल मीडिया पर छाया चुनाव आयोग का वीडियो सीरीज

लोकसभा चुनाव 2024: वोटर टर्न आउट बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती, जानिए क्या हो रहे हैं प्रयास

Last Updated : Mar 4, 2024, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details