रायपुर:रायपुर के आमानाका थाना अंतर्गत पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में 6 आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. इसमें से 2 आरोपी उत्तर प्रदेश और हैदराबाद के रहने वाले हैं. पशु तस्करी के मामले में मास्टरमाइंड इब्राहिम कुरैशी हैदराबाद का रहने वाला है. दूसरा आरोपी शाहनवाज उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए ट्रक को जब्त कर लिया है. साथ ही एक चारपहिया वाहन भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
11 पशु पाए गए मृत:इस पूरे मामले में रायपुर शहर के एएसपी लखन पटले ने बताया कि, "प्रार्थी शिवम ठाकुर ने 14 फरवरी को आमानाका थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह गौ सेवा समिति से जुड़ा हुआ है. 13 और 14 की दरमियानी रात ट्रक में 83 मवेशियों को क्रूरता से भरकर कत्ल खाना ले जाने की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके कब्जे से 83 मवेशी भी बरामद किए हैं. इनमें 11 पशुओं की मौत हो गई थी. 72 पशु जीवित पाए गए हैं. इन 72 पशुओं को कबीर नगर के गौशाला में रखा गया है. 11 मृत पाए गए पशुओं को पोस्टमार्टम करने के बाद उन्हें दफना दिया गया है."