झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आज भाजपा के हो जाएंगे हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह - Hussainabad MLA Kamlesh Singh - HUSSAINABAD MLA KAMLESH SINGH

एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह आज भाजपा में शामिल होंगे. रांची में उन्हें पार्टी में शामिल कराया जाएगा.

Hussainabad MLA Kamlesh Singh
कमलेश सिंह (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 4, 2024, 8:14 AM IST

पलामू: एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक कमलेश कुमार सिंह आज भाजपा के प्रदेश कार्यालय में अपने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो जाएंगे.

विधायक कमलेश सिंह के धुर्वा स्थित सरकारी आवास से भव्य जुलूस हरमू स्थित भाजपा कार्यालय दोपहर 12 बजे पहुंचेगा. बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए कमलेश कुमार सिंह ने तैयारी पूरी कर ली है. विधायक के सरकारी आवास समेत हुसैनाबाद, हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी का पोस्टर बैनर उतार दिया गया है. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के अलावा झारखंड के अन्य जिलों से हजारों कार्यकर्ता रांची के लिए निकल चुके हैं. रांची के भाजपा प्रदेश कार्यालय में अपराह्न 01 बजे विधायक कमलेश सिंह अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

कमलेश सिंह के बीजेपी में शामिल होने का कुछ बीजेपी कार्यकर्ता विरोध भी कर रहे हैं. गुरुवार को हुसैनाबाद विधानसभा में सभी मंडल अध्यक्षों की बैठक हुई थी. इसमें कार्यकर्ताओं के कहना था कि अगर कमलेश बीजेपी में शामिल हुए और उन्हें प्रत्याशी बनाया गया तो मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ता विरोध स्वरूप अपना इस्तीफा देंगे.

एनसीपी विधायक के बीजेपी में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी के कई संगठनों के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की थी और अपना विरोध जताया था. इनमें भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिरीश्वर सिंह, पूर्व प्रत्याशी विनोद सिंह, प्रफुल्ल सिंह, कामेश्वर कुशवाहा, अशोक सिंह, रविंद्र सिंह शामिल थे.

ये भी पढ़ें:

कमलेश सिंह भाजपा में शामिल हुए तो इस्तीफा देंगे कार्यकर्ता! विरोध में हुई बड़ी बैठक - OPPOSITION TO KAMLESH SINGH

भाजपा में कमलेश सिंह का विरोध! बाबूलाल ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व को नहीं है पार्टी में शामिल होने की जानकारी - BJP leaders opposed Kamlesh Singh

ABOUT THE AUTHOR

...view details