इंदौर।शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने शिकायत कर अपनी आपबीती पुलिस को बताई. पीड़िता बीए की पढ़ाई कर रही है. उसका कहना है कि पहले पति ने उसे अश्लील वीडियो दिखाए. उसके बाद उसके साथ गलत काम किया. महिला ने जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई.
दुष्कर्म मामले में राजीनामा के बाद शादी हुई थी
महिला ने बताया कि उसने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया था. इसके बाद राजीनामा करते हुए उसने उससे शादी कर ली थी. इस मामले में डीसीपी विनोद मीना का कहना है "केस दर्ज कर लिया गया है. पति को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा." वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस ने चोरी के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उससे चोरी किया हुआ सामान जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है.
ALSO READ: |