लखनऊ:राजधानीमें ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां दिल्ली के एक युवक ने अपनी शादी की बात छुपाते हुए एक महिला के साथ निकाह किया. फिर कुछ दिन साथ रहने के बाद दहेज की रकम और जेवर लेकर फरार हो गया. इसके कुछ दिन बाद कूरियर से तलाकनामे के साथ मेहर और इद्दत की रकम का बैंक ड्राफ्ट भेज दिया. वहीं, महिला की शिकायत पर लखनऊ के चौक पुलिस ने आरोपी पति के साथ ही तलाकनामा बनाने वाले 3 मौलवी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता के मुताबिक, फर्जी तलाकनामे में 3 मौलाना के नाम हैं. जिनमें मोहम्मद हैदर, इम्तियाज हुसैन हैदरी और सखावत अली हैं. इन तीनों की मदद से उसके पति हसन अकबर जैदी ने फर्जी तरीके से तलाकनाम तैयार कराया.
पति दहेज को लेकर करता था मारपीट
पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह दिल्ली निवासी सैयद हसन अकबर जैदी से 15 जून 2023 को शाहनजफ इमामबाड़ा हजरतगंज में हुआ था. यह निकाह एक रिश्तेदार के माध्यम से हुआ था. सैयद हसन ने अपने निकाह की बात छिपाई, क्योंकि बाद में पता चला कि वह उसकी तीसरी शादी है. निकाह के बाद वह चिनहट के सिल्वर अपार्टमेंट ले गया. पीड़िता ने बताया कि निकाह के अगले ही दिन से उसके पति दहेज को लेकर मारपीट करने लगा. उसके जेंडर पर सवाल उठाना शुरू कर दिया और अपमानजनक तानें देने लगा. जिसके बाद वह 15 जुलाई 2023 को दिल्ली चला गया. साथ ही दहेज के जेवर और नकद के पैसे भी अपने साथ ले गया.