हल्द्वानी: पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नियां अक्सर पति के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराती हैं. लेकिन इस बार मामला अलग है. यहां पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर एक पति ने पुलिस में पत्नी के खिलाफ तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने पति के तहरीर पर पत्नी और उसके सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रोते हुए थाने पहुंचा पति, बोला 'मुझे मेरी बीवी से बचा लो साहब', जानें क्या है पूरा माजरा - HALDWANI ASSAULT CASE
अक्सर पति की प्रताड़ना के मामले सामने आता हैं. लेकिन इसी के इतर हल्द्वानी में पति ने पत्नी की प्रताड़ना का आरोप लगाया है.
![रोते हुए थाने पहुंचा पति, बोला 'मुझे मेरी बीवी से बचा लो साहब', जानें क्या है पूरा माजरा Report against wife and mother in law In Haldwani](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-01-2025/1200-675-23417285-thumbnail-16x9-pic-n-n-8.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 28, 2025, 7:08 AM IST
हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना गौजाजाली क्षेत्र के चौधरी कॉलोनी निवासी युवक ने बनभूलपुरा थाने में अपनी पत्नी और सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई हैं. युवक के अनुसार उसकी पत्नी उसे अक्सर मारती-पीटती है. युवक ने पुलिस से पत्नी की प्रताड़ना से बचाने की गुहार लगाई हैं. युवक ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि वह तिकोनिया मोड़ स्थित अपने पिता के मोबाइल की दुकान पर था. इसी बीच दुकान पर पहुंची पत्नी मारपीट करने लगी. पत्नी की पिटाई से वह घायल हो गया.
पत्नी से प्रताड़ित पति ने अपना मेडिकल कराया और थाने पहुंचा तो गेट के बाहर पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर फिर पीट दिया. युवक का आरोप है कि पिता के मकान पर कब्जा करने की साजिश और रुपये हड़पने के लिए यह घटना की जा रही है. पुलिस ने युवक की तहरीर पर पत्नी और के खिलाफ मारपीट करने, धमकी देने और अपमानित करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि पति के तहरीर पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है, जल्द कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-पति की हत्या के लिए दूसरी पत्नी ने प्रेमी संग रची बड़ी साजिश, बनाया प्लॉन, ऐसे हुआ खुलासा