कौशाम्बी:जिले में एक पति ने पत्नी के सिर पर लोहे के खल बट्टे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति मौके से फरार हो गया. वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. महिला की हत्या से गांव मं सनसनी फैल गयी.
पुलिस के मुताबिक, वारदात चरवा थाना क्षेत्र के हरदुवा गांव में हुई. यहां मायके आई शर्मिला देवी से उसके पति छेद्दू का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. शराब के नशे में धुत पति ने अचानक पत्नी के सिर पर खल बट्टे से प्रहार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घर पर रहे बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी.
पुलिस को सूचना देने के साथ ही परिजन घायल शर्मिला को इलाज के लिए चरवा पीएचसी ले गए. वहां इलाज के दौरान शर्मिला की मौत हो गई. चरवा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. शर्मिला की भाभी की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.