दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में पति ने पत्नी को मारा चाकू, इलाज के दौरान तोड़ा दम - Husband kills wife in ghaziabad - HUSBAND KILLS WIFE IN GHAZIABAD

Husband kills wife in ghaziabad: गाजियाबाद में महिला की उसके पति द्वारा हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

गाजियाबाद में पति ने पत्नी को मारा चाकू
गाजियाबाद में पति ने पत्नी को मारा चाकू (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 7, 2024, 12:05 PM IST

स्वतंत्र सिंह, एसीपी (ETV Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. जानाकारी के मुताबिक, आपसी विवाद के चलते पति ने पत्नी पर चाकू से हमला किया था. वारदात में घायल महिला को नोएडा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान पूजा गंगवार के रूप में की गई. वहीं आरोपी की पहचान लोकेश गंगवार के रूप में की गई है.

घटना शुक्रवार को रात करीब 9 बजे की है, जब पुलिस को सूचना मिली की खोड़ा चौकी क्षेत्र में महिला पर उसके पति ने चाकू से हमला कर दिया है. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, 5 साल के मासूम ने खोला राज

घटना के बारे में एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि, "महिला की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पूजा गंगवार और लोकेश गंगवार मूल रूप से थाना पेहतल पट्टी बरेली के रहने वाले हैं. जांच के बाद ही यह सामने आ पाएगा की दोनों के बीच विवाद का कारण क्या था."

यह भी पढ़ें-कार के अंदर पत्नी पर किए चाकू से कई वार, डेडबॉडी लेकर घूमता रहा हत्यारा पति, पढ़िए मर्डर की पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details