मंडी:आज के दौर में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कई मामले सामने आ रहे हैं. कभी-कभी ये एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर किसी की मौत का कारण भी बन जाता है. कुछ ऐसा ही मामला हिमाचल के मंडी में देखने को मिला. जहां एक महिला का आशिक उससे आधी रात मिलने आया. जिसकी खबर महिला के देवर ने अपने भाई को दे दी और बाहर से कमरा लॉक कर दिया. भाई के कहने पर महिला का पति घर पहुंचा और पत्नी के आशिक को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. साथ ही पत्नी का भी हाथ तोड़ दिया. पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने आरोपी पति, पत्नी और देवर को गिरफ्तार किया है.
मंडी जिला में शादीशुदा महिला के घर में आधी रात को मिलने गए आशिक को उसके पति ने डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के अनुसार घटना 21 फरवरी की देर रात की है. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. नेरचौक के ढांगू में महिला के पति ने उसके आशिक को मौत के घाट उतारने के बाद स्थानीय खड्ड में फेंक दिया था. खड्ड किनारे लाश मिलने पर पुलिस ने मामले की गहनता से जांच की. जिसमें पता चला कि प्रेम प्रसंग मामले में मृतक की पिटाई से मौत हुई है. पुलिस ने तीन दिन में ही इस मामले को सुलझा लिया और महिला के पति, पत्नी और देवर को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार 22 फरवरी की शाम को नेरचौक में ढांगू सत्संग भवन के पास सुकेती खड्ड के किनारे एक लाश मिली. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक के सिर और मुंह पर चोट के निशान है और खून बह रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर, मुंह और बाजू पर डंडे से चोटों के निशान पाए गए. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला बल्ह थाना में दर्ज किया. अगले दिन पुलिस ने आसपास के इलाके में मृतक की शिनाख्त की, जिसमें उसकी पहचान 26 वर्षीय अर्जुन के रूप में हुई. मृतक यूपी के जिला बुलंदशहर का रहने वाला था, जो निचला ढांगू में मजदूरी का काम करता था.