नई दिल्ली: दिल्ली के गीता कालोनी इलाके में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. मृतक महिला अपने पति से अलग रह रही थी. शनिवार शाम को आरोपी पति, मृतक महिला से मिलने के लिए उसके घर आया था. महिला को घायलावस्था में स्वामी दयानंद अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.
शाहदरा डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक गीता कालोनी थाना पुलिस को शनिवार शाम 5.54 बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी कि गीता कॉलोनी में एक महिला के पति ने पत्नी की हत्या की है. इसकी सूचना मिलते ही गीता कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान महिला कमरे के अंदर बंद थी. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और घायल महिला को बाहर निकाला. उसके पति इस वारदात को अंजाम देने के बाद दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था.