दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पति ने ही की थी पत्नी की हत्या, 5 साल के मासूम ने खोला राज - Husband killed wife in Ghaziabad

गाजियाबाद में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और लोगों को बताया कि बीमारी की वजह से पत्नी की मौत हुई है. मृतका के 5 साल के बेटे के खुलासे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

शख्स ने कर दी अपनी पत्नी की हत्या
शख्स ने कर दी अपनी पत्नी की हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 22, 2024, 5:14 PM IST

एसीपी नरेश कुमार (Etv Bharat)

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मसूरी इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने तकिये से मुंह दबाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. सभी को उसने बताया कि बीमारी से पत्नी की मौत हुई है. लेकिन हत्या के दो दिन बाद मृतका के 5 साल के बेटे ने खुलासा किया कि उसने पिता को मां के मुंह पर तकिया रखते हुए देखा था, जिससे उसकी मां की जान चली गई. पुलिम मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

घटना 19 अगस्त की रात की है. शाहनवाज नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी रुखसार की तकिये से मुंह दबाकर पत्नी की हत्या कर दी. शाहनवाज ने अपने रिश्तेदारों और गांव के लोगों से बताया कि उसकी पत्नी की मौत बीमारी से हुई है. उसने पत्नी के शव को हापुड़ ले जाकर दफना भी दिया. शुरुआत में सभी को यही लगा कि रुखसार की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है. लेकिन 21 अगस्त को उसके 5 साल के बेटे उजैर ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उजैर ने रिश्तेदारों को बताया कि उसने अपने पिता को मां के मुंह पर तकिया रखते हुए देखा था, जिससे उसकी मां की जान चली गई.

ये भी पढ़ें: कर्ज के दबाव में सफाई कर्मचारी ने की ASI की हत्या, ब्याज के पैसे देने के लिए बुलाया और मार दी गोली

शाहनवाज और रुखसार की शादी 8 साल पहले हुई थी. वे पिछले चार महीने से गाजियाबाद के मसूरी इलाके में रह रहे थे. उनके दो बच्चे हैं. शाहनवाज ने पहले तो रुखसार की मौत का कारण बीमारी को बताया था, लेकिन बेटे के खुलासे के बाद मामले की सच्चाई सामने आई.

मामले में एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि मृतका के भाई इमरान की शिकायत पर पुलिस ने शाहनवाज के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. चूंकि रुखसार के शव को पहले दफनाया जा चुका है. मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: टोटका करने के लिए युवक की गर्दन काटकर हत्या, अब पुलिस के हत्थे चढ़े हत्यारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details