बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गहने के लिए बेटे और सास के सामने पत्नी का गला रेता, हत्या के बाद आरोपी पति फरार - MURDER IN BEGUSARAI

बेगूसराय में जेवरात के लिए पति ने पत्नी की हत्या कर दी. बेटे और सास के सामने ही गला रेतकर मार डाला.

Murder In begusarai
बेगूसराय में हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2024, 9:31 AM IST

बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां कसाई बने एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि पति ने अपनी पत्नी को जेवरात देने के बहाने बुलाकर उसकी मां के सामने ही धारदार चाकू से गला रेतकर उसे मार डाला. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के भवानंदपुर पंचायत स्थित कुशल टोला की है.

गहने के लिए पत्नी को मार डाला:मृतक की पहचान भवानंदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 8 निवासी स्वर्गीय दुखन मोची की 22 वर्षीय पुत्री चमचम कुमारी के रूप में हुई है. मृतक का ससुराल तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में है. बताया जाता है कि आरोपी की दो शादियां हुईं हैं. जिस पत्नी की हत्या हुई है, वो उसकी दूसरी पत्नी थी.

क्या बोली मृतक की मां?:मृतक की मां सुकनी देवी ने बताया कि झांसे में रखकर आरोपी ने मेरी बेटी से शादी की थी. इसका खुलासा तब हुआ, जब मृतक महिला अपने सुसराल आई थी. हालांकि बाद में वह अपने मायके में ही रहने लगी. वहीं, अब शादी के लगभग दो साल बाद पति ने इस घटना को अंजाम दिया और उसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया.

"दामाद ने धोखे में रखकर दो साल पहले मेरी बेटी से शादी की थी. जानकारी के बाद बेटी सुसराल छोड़कर मायके ही में रहती थी. इसी क्रम में उसके पति ने फोन कर जेवरात वापस करने के बहाने बुलाया और फिर उसकी धारदार हथियार से हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया."- सुकनी देवी, मृतक की मां

छानबीन में जुटी पुलिस:वहीं, इस घटना के संबंध में चौकीदार रमेश पासवान ने बताया कि महिला ने अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला की हत्या गला रेतकर की गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:पिता ने दो मासूम बेटों की हत्या कर गड्ढे में फेंका शव! पत्नी से कोर्ट में चल रहा था विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details