बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शर्म आनी चाहिए..! तीसरी बार बेटी हुई तो पति ने भतीजे के साथ मिलकर पत्नी को मार डाला - HUSBAND KILL WIFE IN GAYA

Intro:तीसरी बार बेटी हुई तो पति ने भतीजे के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर कर दी हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तारBody

हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार
हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2024, 5:26 PM IST

गया : बेटा और बेटी का फर्क आज भी समाज में कोढ के समान बना हुआ है. यही कारण रहा कि बिहार के गया में एक विवाहिता की हत्या इसलिए कर दी गई, क्योंकि उसने लगातार तीसरी बार बेटी को जन्म दिया था. उसके ससुराल वालों को लगातार बेटी को जन्म देने पर इतना गुस्सा आया कि पति और अन्य ने मिलकर गला दबाकर विवाहिता की हत्या कर दी.

तीसरी बार बेटी हुई तो पत्नी को मार डाला :गया जिले के इमामगंज थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव के टोला बंदा में एक 25 वर्षीय विवाहिता की हत्या कर दी गई. विवाहिता की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि उसने लगातार तीसरी बार बच्ची को जन्म दिया था. बेटे को जन्म नहीं देने को लेकर ससुराल के लोग इस कदर आवेश में आए कि 25 वर्षीय मीरा देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं, इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

पुलिस ने पति समेत दो को किया गिरफ्तार :वहीं इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. 13 नवंबर को इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई की और प्रारंभिक साक्ष्यों के आधार पर मृतका के पति सहेंद्र मिस्त्री और उसके भतीजे अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि हत्या की घटना की जानकारी होते ही मायके वालों ने इमामगंज थाना में लिखित शिकायत की. हत्या का आरोप लगाया गया. कहा गया कि बेटी को लगातार जन्म देने पर पुत्री मीरा देवी 25 वर्ष की हत्या पति और ससुराल वालों के द्वारा की गई है.

''बच्ची को जन्म देने पर मीरा देवी नाम की 25 वर्षीय विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पति सहेंद्र मिस्त्री और उसके भतीजे अंकित कुमार को गिरफ्तार किया गया है. यह घटना इमामगंज थाना के मोहनपुर टोला बंदा की है. बेटा नहीं होने से आवेश में आकर इस तरह की घटना की गई है. घटना के प्रारंभिक सबूत भी मिले हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार पति और उसके भतीजे को जेल भेजा जा रहा है.''-अमित कुमार, एसडीपीओ, इमामगंज

हत्या में संलिप्तता स्वीकारी :वहीं, पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार मृतका के पति सहेंद्र मिस्त्री ने घटना में संलिप्तता स्वीकारी है. पुलिस को भी मिले प्रारंभिक साक्ष्य में सामने आया है कि विवाहिता की हत्या की गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तकनीकी रूप से यह स्पष्ट हो जाएगा, लेकिन अभी फिलहाल जो प्रारंभिक साक्ष्य मिले हैं, उसके आधार पर कहा जा सकता है, कि इस घटना के पीछे मृतका के पति का हाथ है. पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें :-

Murder In Gaya : गया में पति ने पत्नी की गला घोंटकर कर दी हत्या, कबाड़ी वाले ने खोला राज

मासून ने खोला मां की हत्या का राज. कहा- पापा ने मार डाला

Gaya Crime News: घर से महिला का शव बरामद, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका.. आरोपी पति फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details