उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने सेक्स पावर की दवाएं खाकर बनाए संबंध, शादी के 7वें दिन पत्नी की मौत; डॉक्टर बोली- गैंगरेप जैसी हालत, इंफेक्शन फैला - हमीरपुर नवविवाहिता पति हैवानियत

हमीरपुर में एक विवाहिता की शादी के सात दिन बाद ही मौत हो गई. इसके पीछे पति की हैवानियत सामने आई है. पता चला है कि पति ने सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाएं खाकर संबंध बनाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 6:27 PM IST

हमीरपुर: शादी के सात दिन बाद ही नवविवाहिता की मौत हो गई. पति की हैवानियत की शिकार नवविवाहिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मायकेवालों ने कहा है कि पति ने सेक्स पावर बढ़ाने वाली दवाओं का इस्तेमाल कर शारीरिक संबंद्ध बनाए, जिसके कारण नवविवाहिता के अंदरूनी अंगों में गंभीर जख्म बन गए. यही मौत का कारण बने. मायकेवालों के इस आरोप पर पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. नवविवाहिता के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया है.

तीन फरवरी को हुई थी शादी

युवती की शादी बीते तीन फरवरी को उरई में हुई थी. युवती के मां-बाप नहीं हैं. भाई सरकारी कर्मचारी है. उसी ने शादी की जिम्मेदारी उठाई. मृतका की भाभी ने बताया कि सात फरवरी को वह पति संग एक वैवाहिक कार्यक्रम में कानपुर गई थीं. तभी उनकी ननद के ससुरालीजनों का फोन आया. उन्होंने आरोप लगाया कि उन लोगों ने युवती की बीमारी छिपाकर शादी की है. बताया कि ननद को उल्टियां हो रही हैं और तबियत खराब है. वह लोग कानपुर से उसी दिन उरई पहुंच गए. यहां से ननद को कानपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया. उपचार के बाद भी उसे कोई आराम नहीं मिला.

नवविवाहिता ने भाभी को बताई थी पति की करतूत

मृतका की भाभी ने बताया कि जब उसने ननद से जोर देकर पूछा तो उसने पति की हैवानियत का खुलासा किया. बताया कि पति ने सेक्सवर्द्धक गोलियां खाकर उसके साथ संबंध बनाए हैं. इसी के बाद उसकी हालत बिगड़ी. इसके बाद ननद को गायनोकोलॉजिस्ट के पास लेकर पहुंचे. यहां चेकअप के बाद गायनोकोलॉजिस्ट ने अंदरूरी जख्मों के बारे में बताया. गायनोकोलॉजिस्ट ने कहा- युवती के साथ ऐसे संबंध बनाए गए हैं, जैसे गैंगरेप किया गया हो. यह भी कि संबंद्ध बनाने से ये जख्म बने हैं. इससे इंफेक्शन फैल गया है. 10 फरवरी को युवती की कानपुर में मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को जब उसका शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. मृतका के भाई का कहना है कि वह ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराएगा.

यह भी पढ़ें : अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने पर पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से किया हमला, हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : अवैध संबंध के शक में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी पिता-पुत्र फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details