रुद्रपुर: एक महिला पर अपने बेटे के धर्म परिवर्तन का आरोप लगा है. उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर बेटा का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं, व्यक्ति का आरोप है कि उसकी पत्नी घर में रखी नकदी, दस्तावेज व ज्वैलरी लेकर भाग गई है. पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 और भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
प्रेमी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप:पीड़ित व्यक्ति ने अपनी तहरीर में पत्नी के प्रेमी पर जाने से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित ने कहा कि वो यूपी के रहने वाला है, फिलहाल वो रुद्रपुर में रहता है. करीब दस साल पहले उसने विशेष समुदाय की युवती से भागकर शादी की थी. शादी के बाद दोनों पति-पत्नी लुधियाना पंजाब चले गए थे. करीब चार साल पहले ही पीड़ित अपनी पत्नी के साथ रुद्रपुर आया गया. इसी दौरान उनके एक बेटा भी हुआ.
पीड़ित ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि रुद्रपुर में उसकी पत्नी का अपने समुदाय के लोगों के साथ उठना-बैठना होने लगा. इस दौरान साजिश के तहत उसकी पत्नी की मुलाकात निजामुद्दीन नाम के व्यक्ति से कराई गई.
पीड़ित पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव:पीड़ित की शिकायत के मुताबिक, दो महीने पहले ही उसकी पत्नी ने उससे कहा कि साथ रहने के लिए उसे उसका धर्म अपनाना पड़ेगा. पहले तो पीड़ित ने ऐसा करने से इंकार कर दिया, लेकिन इस वजह से घर में रोजाना झगड़े होने लगे. आखिर में परेशान होकर और परिवार बचाने के लिए पीड़ित ने पत्नी की बात मान ली और पत्नी का धर्म अपनाने के लिए तैयार हो गया.