हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में पति ने पत्नी को जलाकर मार डाला, जला हुआ कंकाल देखकर बेटे ने पुलिस को दी शिकायत - Husband burns wife alive in Una - HUSBAND BURNS WIFE ALIVE IN UNA

ऊना के हरोली उपमंडल के पंजावर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जलाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही फौरन आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर...

पिता ने मां को जलाकर मार डाला
पिता ने मां को जलाकर मार डाला

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 4:54 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 10:39 PM IST

ऊना:हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी को जलाकर मार डाला. मामला हरोली उपमंडल के पंजावर गांव का है. आरोप है कि 55 साल की महिला को उसके पति ने ही जलाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले की तह तक जाने के लिए फोरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है.

बेटा-बहू थे घर से बाहर

वारदात के वक्त महिला का बेटा और बहू घर पर नहीं थे. बुधवार सुबह जब बेटा अपने घर पहुंचा तो उसने पिता से मां के बारे में पूछा, लेकिन उसके पिता टाल मटोल करने लगे. जिसके चलते उसे शक हुआ. जिसके बाद युवक अपनी मां को घर के आस-पास तलाशने लगा. इसी दौरान घर के आंगन के साथ बनी सिंचाई की हौदी में उसने एक जला हुआ कंकाल देखा. बेटे ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

बेटे को मिला कंकाल

बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां और पिता घर पर ही थे. बुधवार सुबह जब वो घर लौटा तो मां को ना पाकर उसने पिता से मां के बारे में पूछा और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसे पिता पर शक हुआ. जिसके बाद वो मां को घर के आस-पास ढूंढने लगा और इसी दौरान उसे घर के पास ही एक जला हुआ कंकाल मिला. जिसकी जानकारी उसने तुरंत पुलिस और अपनी बहन को दी.

जांच में जुटी पुलिस, हिरासत में आरोपी पति

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू कर दी. पुलिस ने महिला के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. फॉरेंसिक टीम को भी इस मामले की तहकीकात के लिए मौके पर बुलाया गया.

"आज सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की जलाकर हत्या कर दी है. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है." - संजीव भाटिया, एएसपी, ऊना

पुलिस ने मृतक महिला के बच्चों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इस मामले में फॉरेंसिक टीम का सहारा लिया जा रहा है क्योंकि एक कंकाल मिला है और पूरी तहकीकात के लिए साइंटिफिक एविडेंस जुटाने होंगे.

ये भी पढ़ें:शिमला में नाबालिग का यौन उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज

Last Updated : Apr 10, 2024, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details