सोनभद्रःम्योरपुर थाना क्षेत्र के चंद्रभाननगर टोले में रविवार की देर रात मामूली घरेलू विवाद के बाद पति-पत्नी ने आत्महत्या कर ली. एक वर्ष पूर्व ही दोनों ने प्रेम विवाह किया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.
घरेलू विवाद में पति-पत्नी ने दी जान, एक साल पहले किया था प्रेम विवाह - Sonbhadra News - SONBHADRA NEWS
यूपी के सोनभद्र में पति और पत्नी ने एक साथ आत्महत्या कर ली. दोनों ने एक साल पहले ही प्रेम विवाह किया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 8, 2024, 8:50 PM IST
म्योरपुर गांव के चंद्रभान नगर टोला निवासी विक्की रवानी (22) का रविवार को अपनी पत्नी पूनम यादव (20) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान विक्की ने डायल 112 को काल कर पुलिस को मौके पर बुला लिया. मौके पर पहुंचे डायल 112 के पुलिस कर्मी दोनों को समझाकर वापस चले गए. लेकिन कुछ देर बाद विक्की घर के कमरे का दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली. पति के आत्महत्या करने के कुछ देर बाद पत्नी पूनम (20) ने भी खुदकुशी कर ली. अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. बताया गया कि विक्की शादी से पूर्व म्योरपुर थाना क्षेत्र के हरहोरी गांव निवासी पूनम यादव को भगा कर ले गया था. इसी मामले में वह जेल भी जा चुका था. जेल से छूटने के बाद विक्की ने पूनम से पिछले वर्ष कोर्ट मैरिज कर लिया था.
आर्थिक तंगी और नशे की लत के कारण पति-पत्नी के बीच होता था विवाद
शादी के बाद से विक्की की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. विक्की शराब पीने का आदी हो गया था, इसी कारण दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. इसी को लेकर रात्रि रात्रि भी दोनों के बीच विवाद हुआ था. प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर हेमंत सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. पीएम रिपोर्ट आने ले बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.