उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले के अजगैन इलाके के दो युवकों ने 20 साल की युवती के साथ पहले छेड़छाड़ की फिर विरोध करने पर जमकर पीटा भी. घटना से आहत युवती ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि, अजगैन कोतवाली थाने इलाके में सोमवार की देर रात युवती ने ये आत्मघाती कदम उठाया है. परिजनों की ओर से देर रात को ही पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई थी. परिजनों ने बताया कि, सोमवार को ही लड़की के साथ गांव के रहने वाले सचिन और सुधीर ने युवती के साथ छेड़छाड़ की थी साथ ही उसके बाद मारपीट भी किया. जिससे छुब्ध होकर मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली है.