गौरेला पेंड्रा मरवाही:रविवार के दिन मरवाही वन मंडल से पांच महीने के भालू का शव बरामद हुआ. वन विभाग की टीम ने भालू के शव का पोस्टमार्टम कराया. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ये खुलासा हुआ की भालू की मौत आपसी संघर्ष में नहीं हुई. वन विभाग के मुताबिक जंगली कुत्तों के हमले में भालू की मौत हो सकती है. भालू की मौत के बाद गांव के तीन लोगों ने भालू के शरीर के कई अंग काट लिए. वन विभाग ने भालू के शरीर से गायब अंगों को बरामद कर लिया है. तीन लोगों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है.
मरवाही में शिकारियों ने काटे भालू के शरीर के अंग, जानिए कौन है भालू का असली हत्यारा - Hunters cut parts of bear
killed baby bear मरवाही में मृत भालू के बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. शव पर चोट के निशान मिले हैं. भालू के शरीर से उसका पंजा और कई अंग गायब मिले. Marwahi Forest department
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 4, 2024, 5:55 PM IST
|Updated : Mar 4, 2024, 6:54 PM IST
भालू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भालू के पंजे और कई अंग गायब मिले थे. जांच के लिए नया रायपुर जंगल सफारी से डॉग स्क्वॉयड की टीम बुलाई गई थी. टीम ने कार्रवाई करते हुए भालू के गायब अंगों को बरामद कर लिया है. तीन लोगों को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. शुरुआती जांच में ये पता चला है कि जंगली कुत्तों की वजह से भालू की मौत हो सकती है. मौत के बाद कुछ लोगों ने भालू के शरीर के अंग काट लिए. कुछ सैंपल जांच के लिए जबलपुर लैब भेजे गए हैं. लैब रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी तरह से साफ होगा कि मौत कैसे हुई. - शशि कुमार, डीएफओ, मरवाही वन मंडल
शिकारियों ने काटे भालू के शरीर के अंग: भालू की जब पीएम रिपोर्ट आई तो ये खुलासा हुआ कि भालू के शरीर के कई अंग गायब हैं. वन विभाग ने डॉग स्कॉयड की मदद से भालू के लापता अंगों को खोज निकाला. जिन लोगों ने अपने घरों में भालू के काटे गए अंग छिपाकर रखे थे उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. वन विभाग को शक है कि पहले भालू के बच्चे पर जंगली कुत्तों ने हमला किया होगा. भालू के शरीर पर जो चोट के निशान है वो फिलहाल इसी ओर इशार कर रहे हैं. गांव वालों ने भी कहा था कि जंगल से रात को भालुओं के चीखने की आवाजें आ रही थीं. मौके पर एक मादा भालू भी मौजूद थी.