दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पिंकी चौधरी को राखी बांधने डासना जेल पहुंची सैकड़ों महिलाएं, पुलिस ने भीड़ को रोक - Pinky Chaudhary rakhi in jail - PINKY CHAUDHARY RAKHI IN JAIL

Pinky Chaudhary rakhi in jail: गाजियाबाद के डासना जेल में बंद हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी को राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं जिला कारागार पहुंची. लेकिन कारागार की सीमा में घुसने से पहले ही पुलिस ने इनको रोक लिया. पुलिस ने भीड़ को रोककर 5 महिलाओं को सबकी राखी लेकर पिकीं चौधरी से मिलने की इजाजत दी.

पिंकी चौधरी को राखी बांधने डासना जेल पर पहुंची सैकड़ो महिलाएं
पिंकी चौधरी को राखी बांधने डासना जेल पर पहुंची सैकड़ो महिलाएं (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 18, 2024, 4:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद के डासना जेल के पास हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी को राखी बांधने के लिए सैकड़ों महिलाएं जुटीं. महिला प्राची सक्सेना के नेतृत्व में आई ये महिलाएं पिंकी चौधरी के समर्थन में पहुंची थीं. महिलाओं के आगमन की जानकारी प्रशासन को पहले भी मिल चुकी थी, जिसके कारण पुलिस ने उन्हें मुख्य सड़क पर ही रोक दिया. इसके बाद महिलाओं ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनकी राखी पिंकी चौधरी तक पहुंचाई जाए.

पुलिस ने महिलाओं को समझाया कि वे वापस लौट जाएं और राखियां एकत्रित कीं और पांच महिलाओं के साथ जेलर के माध्यम से चौधरी तक पहुंचाई. इसके बाद सभी महिलाएं शांतिपूर्वक वापस लौट गईं. प्राची सक्सेना ने आरोप लगाया कि हाल ही में गाजियाबाद में अवैध तरीके से भूमि कब्जा कर कुछ लोग रह रहे थे. पिंकी चौधरी जो बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से आहत थे, उन्होंने बल प्रयोग कर अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को खाली करवा दिया. इसी कारण उन्हें डासना जेल में बंद कर दिया गया है और उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि डासना जेल के पास, महिलाओं का आंदोलन शांत और अनुशासित रहा. सभी का एकमात्र उद्देश्य पिंकी चौधरी की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें राखी बांधना था. प्रशासन ने भी समझदारी दिखाते हुए उनकी राखी को जेल तक पहुंचाया. चेतावनी दी गई कि यदि पिंकी चौधरी पर कोई अनुचित कार्यवाही की जाती है, तो भविष्य में बड़े आंदोलन की संभावना है.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में झुग्गीवासियों को बांग्लादेशी कहकर पीटा, सामान में लगाई आग

पुलिस ने जानकारी दी थी कि बीते दिनों गाजियाबाद में झुग्गी-झोपड़ी डालकर रह रहे शाहजहांपुर के मजदूरों को बांग्लादेशी बताकर पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी द्वारा जिन लोगों के घर तोड़े गए थे, वे बांग्लादेशी नहीं थे. इसके अलावा, पिंकी चौधरी पर पहले भी NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) लगाया जा चुका है. पिंकी के खिलाफ पहले से 16 केस दर्ज हैं और वह साहिबाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है. उसने वीडियो जारी कर धमकी दी थी कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले नहीं रुके तो वह गाजियाबाद में रह रहे बांग्लादेशियों को खदेड़ देगा.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद: हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी बताकर लोगों के साथ की मारपीट, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details