नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद के डासना जेल के पास हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी को राखी बांधने के लिए सैकड़ों महिलाएं जुटीं. महिला प्राची सक्सेना के नेतृत्व में आई ये महिलाएं पिंकी चौधरी के समर्थन में पहुंची थीं. महिलाओं के आगमन की जानकारी प्रशासन को पहले भी मिल चुकी थी, जिसके कारण पुलिस ने उन्हें मुख्य सड़क पर ही रोक दिया. इसके बाद महिलाओं ने प्रशासन से अनुरोध किया कि उनकी राखी पिंकी चौधरी तक पहुंचाई जाए.
पुलिस ने महिलाओं को समझाया कि वे वापस लौट जाएं और राखियां एकत्रित कीं और पांच महिलाओं के साथ जेलर के माध्यम से चौधरी तक पहुंचाई. इसके बाद सभी महिलाएं शांतिपूर्वक वापस लौट गईं. प्राची सक्सेना ने आरोप लगाया कि हाल ही में गाजियाबाद में अवैध तरीके से भूमि कब्जा कर कुछ लोग रह रहे थे. पिंकी चौधरी जो बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से आहत थे, उन्होंने बल प्रयोग कर अवैध रूप से कब्जा की गई जमीन को खाली करवा दिया. इसी कारण उन्हें डासना जेल में बंद कर दिया गया है और उन पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
उन्होंने बताया कि डासना जेल के पास, महिलाओं का आंदोलन शांत और अनुशासित रहा. सभी का एकमात्र उद्देश्य पिंकी चौधरी की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें राखी बांधना था. प्रशासन ने भी समझदारी दिखाते हुए उनकी राखी को जेल तक पहुंचाया. चेतावनी दी गई कि यदि पिंकी चौधरी पर कोई अनुचित कार्यवाही की जाती है, तो भविष्य में बड़े आंदोलन की संभावना है.