झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों का आपराधिक चेहरा! पुलिस के रडार पर 317 चेहरे, सर्च ऑपरेशन जारी - Naxalites committing robbery - NAXALITES COMMITTING ROBBERY

Naxalites committing robbery. पलामू पुलिस ने लूट की घटनाओं में नक्सलियों की संलिप्तता का खुलासा किया है. पुलिस पूर्व नक्सली कैडर और उनके समर्थकों की जांच कर रही है. कुल 317 चेहरे पुलिस की रडार पर हैं.

Naxalites committing robbery
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 13, 2024, 12:09 PM IST

पलामू: नक्सली संगठन से जुड़े कैडरों का आपराधिक चेहरा सामने आ रहा है. जेल से बाहर आने के बाद नक्सली कमांडर आपराधिक गिरोहों में शामिल होकर हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के सदस्य रहे कमांडरों पर झारखंड के विभिन्न इलाकों में सोना लूट की घटनाओं को अंजाम देने का आरोप लगा है.

जेल से बाहर आने के बाद नक्सली सोना लूट गिरोह के सदस्य बन गए और घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस ने झारखंड-बिहार सीमा पर खासकर पलामू इलाके में जेल से बाहर आने वाले नक्सली कैडरों और उनके समर्थकों को अपने रडार पर लिया है. पुलिस ने 317 ऐसे चेहरों की पहचान की है, जो भाकपा माओवादी, टीएसपीसी और जेजेएमपी से जुड़े हैं. एसपी ने कहा कि पुलिस लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों के कैडर और समर्थकों की जांच की जा रही है.

"पलामू पुलिस अभियान चलाकर जेल से बाहर आने वाले नक्सली कैडर और उनका समर्थन करने वालों की जांच कर रही है. पुलिस जांच में कई जानकारियां मिली हैं, जिसके बाद आगे सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जांच में अभी पता चला है कि जेल से बाहर आने के बाद कई नक्सली कैडर उनके द्वारा समर्थित आपराधिक गिरोह में शामिल हो गए हैं. पुलिस ने उन सभी की पहचान कर ली है." - रीष्मा रमेशन, एसपी

पुलिस के रडार पर ये 317 चेहरे

पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के 08 एक्टिव मेंबर, 21 पूर्व कैडर, 42 समर्थक, तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के 07 एक्टिव मेंबर और 152 पूर्व कैडर व समर्थक, जेजीएमपी के 08 सक्रिय सदस्य, 20 पूर्व कैडर और 57 समर्थकों की पहचान की गई है. इनमें से अधिकांश झारखंड बिहार सीमा पर छतरपुर, नौडीहा बाजार, हरिहरगंज, हुसैनाबाद इलाके के हैं. चैनपुर, रामगढ़ और सतबरवा इलाके में अधिकांश पूर्व कैडर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में संलिप्त हैं.

यह भी पढ़ें:

कुख्यात सोना लुटेरा की तलाश में कई राज्यों की पुलिस, प्रदेश में हुई ज्वेलरी लूट की घटनाओं में है हाथ! - Crime News

नक्सली दे रहे सोना लूट की वारदात को अंजाम! कुख्यात सोना लुटेरा मोनू सोनी कर रहा इनका इस्तेमाल - Gold robbery

शिकंजे में आए 110 अपराधी और नक्सली! पलामू पुलिस चला रही है स्पेशल ड्राइव - Special Drive Of Palamu Police

ABOUT THE AUTHOR

...view details