रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में अपनी मांगों को लेकर भाकियू टिकैत के सैकड़ों किसान बिजलीघर में धरने पर बैठे रहे. किसानों ने राज्य सरकार पर भी भड़ास निकाली. किसानों का आरोप है कि लगातार उनका शोषण किया जा रहा है. ऊर्जा विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी के बहाने किसानों को लूटा जा रहा है. किसानों ने कहा उनके खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है.
बताते चलें, बीते दिनों मंगलौर कस्बा क्षेत्र में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी के दौरान 110 किसानों के खिलाफ कार्रवाई की. जिसके विरोध में आज मंगलौर बिजलीघर में भारतीय किसान यूनियन टिकैच के सैकड़ों किसानों ने इकट्ठा होकर महापंचायत आयोजित की. इस दौरान किसानों ने धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. किसानों ने कहा हरिद्वार जनपद में हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलनी चाहिए. सरकार को 200 यूनिट बिजली फ्री देनी चाहिए.