उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंगलौर बिजलीघर पर धरने पर बैठे सैकड़ों किसान, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, जानिये वजह - MANGALORE POWERHOUSE FARMERS

विजिलेंस की कार्रवाई के बाद किसानों से शुरू किया विरोध, ऊर्जा विभाग को लेकर भी की नारेबाजी

MANGALORE POWERHOUSE FARMERS
मंगलौर बिजलीघर पर धरने पर बैठे सैकड़ों किसान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

रुड़की: हरिद्वार जिले के मंगलौर कस्बे में अपनी मांगों को लेकर भाकियू टिकैत के सैकड़ों किसान बिजलीघर में धरने पर बैठे रहे. किसानों ने राज्य सरकार पर भी भड़ास निकाली. किसानों का आरोप है कि लगातार उनका शोषण किया जा रहा है. ऊर्जा विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी के बहाने किसानों को लूटा जा रहा है. किसानों ने कहा उनके खिलाफ लगातार कारवाई की जा रही है.

बताते चलें, बीते दिनों मंगलौर कस्बा क्षेत्र में विजिलेंस की टीम ने छापेमारी के दौरान 110 किसानों के खिलाफ कार्रवाई की. जिसके विरोध में आज मंगलौर बिजलीघर में भारतीय किसान यूनियन टिकैच के सैकड़ों किसानों ने इकट्ठा होकर महापंचायत आयोजित की. इस दौरान किसानों ने धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. किसानों ने कहा हरिद्वार जनपद में हरियाणा और पंजाब की तर्ज पर किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त मिलनी चाहिए. सरकार को 200 यूनिट बिजली फ्री देनी चाहिए.

मंगलौर बिजलीघर पर धरने पर बैठे सैकड़ों किसान (ETV BHARAT)

किसानों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड प्रदेश ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद भी किसानों का लगातार शोषण कर रहा है. छापेमारी के बहाने किसानों को लूटा जा रहा है. किसानों ने साफ तौर पर कहा कि इस तरह की कार्रवाई किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर ऊर्जा विभाग इस तरह कार्रवाई करेगा तो किसान सड़कों पर उतर कर इसका जोरदार विरोध करेंगे. किसानों के धरने को देखते हुए अलाधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान अधिकारियों ने किसानों को आश्वाशन दिया. जिसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया.

पढे़ं-उत्तराखंड में भी किसानों का हल्ला बोल, ऊर्जा निगम ऑफिस को घेरा, जानिये वजह -

ABOUT THE AUTHOR

...view details