दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: नौकरानी की मौत पर सैकड़ों सहायिकाओं ने किया जमकर हंगामा - NOIDA DOMESTIC HELPER DEATH CASE

नोएडा के जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में घरेलू सहायिका की मौत रविवार को मौत को लेकर सैकड़ों घरेलू सहायिकाओं का हंगामा मालिक के गिरफ्तारी की मांग

घरेलू सहायिका की मौत मामले में जमकर हंगामा
घरेलू सहायिका की मौत मामले में जमकर हंगामा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2024, 9:05 PM IST

नई दिल्ली:नोएडा के सेक्टर-134 स्थित जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में ऊंचाई से गिरकर घरेलू सहायिका की मौत होने के मामले में रविवार को जमकर हंगामा हुआ. सौ के करीब घरेलू सहायिका सोसाइटी की गेट के बाहर जमा हो गईं और फ्लैट मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए नारेबाजी की. इन महिलाओं को पुलिस ने समझा बुझाकर करीब तीन घंटे बाद शांत किया. तीन थाने की पुलिस भी इस दौरान घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. इस मामले में सोसाइटी में रह रहे एक फ्लैट के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस ने हत्या के एंगल से भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, बदायूं की स्वाति कुमारी जेपी कॉसमॉस सोसाइटी में 11वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट नंबर 1105 में घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती थी. शनिवार को वह सोसाइटी स्थित फ्लैट में काम कर रही थी. अचानक वह बालकनी से नीचे आ गिरी थी. उसकी मौके पर मौत हो गई थी. इस घटना से हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाा.

मामले की जांच आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से:शुरू में पुलिस मामले को आत्महत्या की नजर से देख रही थी. वहीं, परिजनों का आरोप था कि 11वीं मंजिल पर रहने वाले एक फ्लैट के मालिक ने उसे धक्का दिया है. फ्लैट मालिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार 20 महिलाएं सोसाइटी की गेट पर पहुंची. देखते ही देखते महज आधे घंटे में घरेलू सहायिकाओं की संख्या सौ के करीब पहुंच गई.

घरेलू सहायिकाओं ने आरोपी मालिक की गिरफ्तारी की मांग की:सभी महिलाएं एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र स्थित अलग-अलग सोसाइटी में काम करने वाली थीं. महिलाओं के परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर घरेलू सहायिकाओं ने जब हंगामा करना शुरू कर दिया, तो सोसाइटी के लोगों ने इसकी सूचना एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस को दी.

तीन घंटे के प्रयास के बाद पुलिस ने मामला कराया शांत:पुलिसकर्मी जब महिलाओं को शांत कराने का प्रयास कर रही थी, तभी कुछ घरेलू सहायिकाओं और उनके परिवार के लोगों ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी और धक्का मुक्की भी करनी शुरू कर दी. आरोप है कि महिलाओं द्वारा पथराव भी किया गया. हालांकि, पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया और करीब तीन घंटे बाद परिजन शव को बदायूं ले जाने के लिए राजी हुए.

एक फ्लैट के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज:पुलिस ने इस मामले में सोसाइटी की 11वीं मंजिल स्थित एक फ्लैट के मालिक श्रेयांश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. श्रेयांश एक निजी कंपनी में काम करते हैं और फ्लैट में परिवार के साथ रहते हैं. मुकदमा मृतक घरेलू सहायिका स्वाति के पिता राजेश्वर की ओर से दर्ज कराया गया है. अंतिम संस्कार के लिए पुलिस ने शव को बदायूं भेज दिया. जहां मृतका का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सीसीटीवी फुटेज से सामने आया घटनाक्रम:स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब सोसाइटी की सीसीटीवी फुटेज चेक की गई, तो उसमें कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए. हादसे के कुछ देर पहले स्वाति 11वीं मंजिल पर काम समाप्त कर बाहर निकलते दिखती है. इसके बाद वह 14वीं मंजिल पर जाती है. अंत में वह 16वीं मंजिल पर पहुंचती है और नीचे गिर जाती हैं. सोसाइटी के लोगों का दावा है कि उन्होंने महिला को छलांग लगाते हुए देखा भी है.

घरेलू सहायिका के मोबाइल की भी जांच:पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. उसके मोबाइल की भी जांच की जा रही है. आशंका है कि अगर स्वाति ने ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या की है तो मोबाइल से कुछ अहम जानकारी मिल सकती है. घरेलू सहायिका के मौत की गुत्थी अभी भी आत्महत्या और हत्या के बीच में उलझी हुई है. सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने सबसे पहले महिला को लहूलुहान हालत में देखा था.

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर पानी बेचने वाले युवक की संदिग्ध मौत

ये भी पढ़ें :नोएडा: सोसायटी की 11वीं मंजिल से गिरकर घरेलू सहायिका की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details