नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार बीजेपी का दामन थाम रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी में बुधवार को सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस और आप कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी की अगुवाई में पूर्व कांग्रेस विधायक नारायण दत्त शर्मा, महरौली से पूर्व कांग्रेस विधायक बलराम सिंह तंवर, पूर्व कांग्रेस के नेता, आया नगर से आप नेता रमेश अंबावता ने बीजेपी का दामन थामा. रमेश अंबावता इससे पहले बीजेपी निगम पार्षद भी रह चुके हैं.
वहीं, छतरपुर से कांग्रेस नेता जगदीश यादव, पूर्व कांग्रेस विधायक नारायण दत्त शर्मा और पूर्व विधायक बलराम सिंह तोमर भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी में शामिल हुए. बीजेपी की ओर से लोकसभा की सातों सीटें जीतने का दावा भी किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'अबकी बार 400 पार' का नारा दिया है, हम उसे ही लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. केंद्र सरकार की सभी योजनाएं हर वर्ग और समुदाय तक पहुंच रही हैं.