फिरोजाबाद : जिले में मंगलवार को किसानों की मेहनत सिंचाई के पानी में डूब गई. मामला नारखी इलाके का है. यहां एक माइनर कैनाल की पटरी कटने से खेतों में पानी भर गया. इस मामले को लेकर जहां किसान सिंचाई विभाग की लापरवाही बता रहे हैं. वहीं सिंचाई विभाग के अफसरों का कहना है कि किसानों ने कुलावे से छेड़छाड़ की है. इस कारण नहर की पटरी कटी है. नहर की पटरी कटने से कई बीघा फसल के बर्बाद होने की आशंका है.
मामला फिरोजाबाद विकास खंड में परीक्षतपुर गांव के पास का बताया जा रहा है. किसानों का कहना है कि यहां फसलों की सिंचाई के लिए एक नहर निकाली गई है, नहर की पटरियां पक्की हैं, लेकिन मंगलवार को अचानक नहर की पटरी कट गई. पानी का फ्लो काफी तेज होने के कारण देखते ही देखते कई बीघा फसल जलमग्न हो गई. जानकारी मिलने पर किसान भी मौके पर पहुंचे. किसानों ने पहले तो खुद ही पानी को रोकने की कोशिश की, लेकिन पानी का फ्लो काफी तेज होने के कारण किसान कामयाब नहीं हुए. किसानों ने मामले की जानकारी सिंचाई विभाग को दी. इस दौरान किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष राजा भैया मौके पर पहुंचे.
किसान यूनियन के युवा जिलाध्यक्ष राजा भैया ने बताया कि पानी को फैलते हुए काफी समय हो गया है, लेकिन कोई भी अधिकारी अभी तक मौके पर नहीं आया है और न ही पानी के रोकने के प्रयास किए गए हैं. नहर का पानी भरने से मिर्च और आलू की कई बीघा फसल के खराब होने की आशंका पैदा हो गई है. इस इलाके में आलू और मिर्च की फसल की बहुतायत में होती है. नहर का पानी भर जाने से 25-30 किसान ज्यादा प्रभावित हुए हैं.