पलामूः मानव तस्करी में शामिल किंगपिन कौन है और कैसे नेटवर्क का संचालन कर रहा है. पुलिस ने इस नेटवर्क के किंगपिन तक पहुंचना चाहती है. पुलिस ने 20 ऐसे मुकदमों का चयन किया है. जिसके माध्यम से पूरे नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई किया जाना है. मुकदमों से जुड़े आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की टास्किंग की गई है.
झारखंड के कई जिला मानव तस्करी के हब के रूप में जाने जाते है. खूंटी के बाद लातेहार का इलाका मानव तस्करी के लिए चर्चित है. लातेहार में महुआडांड़ और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) थाना ने पिछले दो वर्षों में मानव तस्करी की शिकार 70 लड़कियों को मुक्त करवाया है. इस दौरान पुलिस ने तस्करी से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लड़कियों को दिल्ली, हरियाणा समेत अलग अलग राज्यो से मुक्त करवाया गया है.
महुआडांड़ के इलाके के सक्रिय है नेटवर्क, किंगपिन तक पहुंचना चाहती है पुलिस
लातेहार का महुआडांड़ का इलाका मानव तस्करी के लिए जाना जाता है. पुलिस ने जिन 20 मुकदमों को चिन्हित किया है, उनमें 15 से अधिक महुआडांड़ के इलाके के मामले है. पुलिस का मानना है कि मानव तस्करी के नेटवर्क से जुड़े आरोपी पकड़े जा रहे है. लेकिन किंगपिन का चेहरा सामने नहीं आ रहा है. किंगपिन की लड़कियों की तस्करी में सबसे बड़ी भूमिका है. यह किंगपिन स्थानीय या बाहर के राज्य का हो सकता है.
पुलिस अधिकारियों को मानव तस्करी के किंगपिन तक पहुंचने के लिए टास्किंग की गई. लातेहार अहातू और महुआडांड़ थाना में इस दिशा में बेहतर काम किया किया है. पुलिस अधिकारियों की यह निर्देश जारी किया गया है कि मानव तस्करी से जुड़े किंगपिन को पकड़ा जाए. वे खुद इससे जुड़े कार्रवाई का मोनिटरिंग कर रहे है. लातेहार के अलावा गढ़वा और पलामू जिले को भी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं. 20 मुकदमों का चयन किया गया है, आरोपियों खिलाफ अनुसंधान को पूरा करना और चार्जशीट दाखिल करना भी पुलिस की प्राथमिकता है. -वाईएस रमेश, डीआईजी, पलामू.
तस्करी की शिकार लड़कियां घरेलू नौकर और अनैतिक कार्यो के लिए होती है इस्तेमाल