खूंटीःझारखंड पुलिस की ओर से खूंटी में भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. खूंटी नगर भवन में आयोजित पुलिस की जन शिकायत शिविर में मंगलवार को एक अनोखा मामला सामने आया है. मामला मानव तस्करी से जुड़ा है. 20 साल से लापता एक बच्ची का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लिया है और बच्ची को खोज लाने का वादा परिजनों से किया है. वहीं शिविर में ज्यादातर मामले जमीन विवाद और आपसी कलह के मामले सामने आये हैं.
2004 से लापता है बच्ची
लापता बच्ची की मां ने एसपी को बताया कि खूंटी थाना क्षेत्र के मारंगहदा इलाके से उनकी बच्ची 2004 से लापता है. परिजनों ने पूर्व में ही मामले की शिकायत खूंटी थाना में की थी. शिकायत मिलने के बाद उस वक्त पुलिस ने बच्ची को ढूंढ लाने का वादा किया था, लेकिन पुलिस लापता बच्ची को ढूंढने में विफल साबित हुई. लापता बच्ची की मां थाना का चक्कर लगाती रही, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद मां ने थाना जाना छोड़ दिया.
बच्ची की मां ने एसपी से लगायी गुहार
पुलिस की जन शिकायत कार्यक्रम में लापता बच्ची की मां 20 सालों के बाद पहुंची और बेटी को ढूंढ निकालने की गुहार लगायी है. बच्ची की मां ने एसपी को बताया कि उनकी बेटी को गांव का ही एक दलाल बहला-फुसला कर ले गया था और किसी बड़े शहर में बेच दिया था. इसके बाद उन्होंने खूंटी थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. लेकिन शिकायत करने के कुछ सालों बाद तस्कर मर गया. इस कारण उसने बच्ची को कहां ले जाकर बेचा था इस बात का पता नहीं चल सका. साथ ही पुलिस भी बच्ची को ढूंढ नहीं पाई.
एसपी ने बच्ची को ढूंढ निकालने का दिया निर्देश