खूंटी: झालसा रांची के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेस कुमार के मार्गदर्शन में मंगलवार को आदिम जाति सेवा मंडल विद्यालय डूमरदगा खूंटी में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि आज के दिन को इसलिए खास माना जाता है क्योंकि इसी दिन हर व्यक्ति को कुछ मूलभूत अधिकार देने की घोषणा की गई थी.
लोगों को भेदभाव से बचाने और उनके जीवन को सम्मानजनक और बेहतर बनाने के लिए इसकी शुरुआत की गई थी. मानव अधिकार दिवस हमें याद दिलाता है कि सभी मनुष्य समान हैं और सभी को समान अधिकार प्राप्त हैं. यह दिन हमें उन लोगों के बारे में सोचने और उनके लिए काम करने का अवसर देता है, जिन्हें अपने अधिकार नहीं मिल पाते हैं. यह दिन हमें यह भी याद दिलाती है कि हमें अपने अधिकारों के लिए लड़ना चाहिए और दूसरों के अधिकारों का सम्मान भी करना चाहिए.
मानव अधिकार के बिना हम स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. मानव जीवन को सही ढंग से जीने के लिए यह मानव अधिकार सबके लिये अत्यंत ही आवश्यक है. इस कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता मदन मोहन राम, सीनी संस्था के अधिकारी अमित कुमार, पीएलवी जकरियस मुंडा, कुमार सौरभ, अंजनी कुमारी, आदिम जाति सेवा मंडल विद्यालय डूमरदगा के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.