गोड्डाः लोकसभा चुनाव में अवैध शराब की खपत पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को गोड्डा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. जिसमें चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गयी है. झारखंड व बिहार की सीमा पर ये कार्रवाई हुई है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाकों में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध छापेमारी अभियान लगातार जारी है. जिसमें गोड्डा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें पथरगामा थाना क्षेत्र के उरकुसिया चेकपोस्ट बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया. वहीं मोतिया थाना क्षेत्र में भी भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किए गए. बता दें कि गोड्डा जिला की सीमा लगभग 118 किमी बिहार के बांका और भगालपुर जिला से मिलती. जिसमें गोड्डा जिला की ओर से 9 और बिहार की तरफ से कुल 13 चेक पोस्ट बनाये गए हैं.
चुनाव का मौसम शुरू हो गया है, जिसमें शराब और पैसों का बड़ा खेल होता है. इसके साथ ही बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन झारखंड में शराब की छूट है. ऐसे में एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर होती है. बिहार के बांका और भगालपुर लोकसभा में दूसरे चरण मतदान होना है. वहीं झारखंड के गोड्डा लोकसभा सीट समेत संथाल परगना के सभी तीन सीट दुमका और राजमहल में अंतिम चरण 1 जून को मतदान होना है. ऐसे में संभव है कि झारखंड से बिहार शराब की खेप जाए और फिर ये शराब गोड्डा झारखंड आये और इसका गलत इस्तेमाल चुनाव के दौरान हो.