झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस और माइनिंग विभाग ने की गिरिडीह के पत्थर खदान में छापेमारी, भारी मात्रा में जमीन से निकला अवैध विस्फोटक - Illegal Explosives Recovered - ILLEGAL EXPLOSIVES RECOVERED

Giridih police raid in stone mine.गिरिडीह में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. विस्फोटक अवैध है जिसे खदान के अंदर जमी में छुपाकर रखा गया था. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Explosives Recovered In Giridih
गिरिडीह के पत्थर खदान से विस्फोट बरामद होने के बाद जांच करते एसपी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 8:29 PM IST

गिरिडीहः जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के महादेवडीह स्थित एमएस मनीष जालान के पत्थर खदान में मंगलवार को गिरिडीह पुलिस और माइनिंग विभाग ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है. एसपी को सूचना मिली थी कि महादेवडीह स्थित स्टोन माइंस में अवैध विस्फोटक को लाया गया है और छुपाकर रखा गया है.

गिरिडीह के पत्थर खदान से विस्फोट बरामदगी मामले में जानकारी देते एसपी दीपक कुमार शर्मा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

विशेष टीम ने की कार्रवाई

इस सूचना के बाद माइनिंग विभाग के साथ पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई थी. टीम में एएसपी कौशर अली, डीएसपी प्रशिक्षु कैलाश महतो, प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, माइनिंग इंस्पेक्टर अभिषेक, गांडेय थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह शामिल थे. टीम मंगलवार दोपहर खदान पहुंचकर छानबीन में जुटी थी.

दो घंटे की मशक्कत के बाद बरामद किया गया विस्फोटक

पुलिस और माइनिंग विभाग की टीम को देखकर पत्थर खदान में कार्य कर रहे कई कर्मी और मजदूर भाग खड़े हुए. खदान में सिर्फ दो मुंशी मौजूद थे. दोनों से पुलिस की टीम ने पूछताछ की. दोनों ने काफी देर तक टीम को भटकाने का प्रयास किया, लेकिन जैसे ही पुलिस ने सख्ती दिखाई कर्मियों ने बता दिया कि विस्फोटक को लीज एरिया में ही मिट्टी के नीचे छुपाकर रखा गया है. इसके बाद छापेमारी टीम ने मामले की जानकारी एसपी को दी और आगे की कार्रवाई शुरू की गई.

होगी सख्त कार्रवाई : एसपी

मामले में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि सटीक सूचना पर कार्रवाई हुई है. माइंस से 16 पेटी जिलेटीन तो पांच पेटी कोडेक्स वायर के साथ डेटोनेटर बरामद किए गए हैं. विस्फोटक को जमीन के अंदर गाड़ कर रखा गया था.इस मामले में खदान संचालक और कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

गिरिडीह में अवैध विस्फोटक के कारोबार का गिरोह सक्रिय, खदान माफिया से नक्सलियों तक से जुड़े तार

कुआं खोदने के लिए मंगा लिया अवैध विस्फोटक, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस, सप्लायर की खोज तेज - Illegal explosives in Giridih

झारखंड : अवैध विस्फोटक की बिक्री जारी, खदान माफिया से नक्सलियों तक जुड़े तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details