पटना:राजधानी पटना में इन दिनों आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. आए दिन कहीं ना कहीं अगलगी की घटनाएं हो रही हैं. उसी कड़ी में पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के यमुना अपार्टमेंट के पीछे सुपर सिटी एनक्लेव में शनिवार को भयानक आग लग गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
पटना के अपार्टमेंट में भीषण आग: अगलगी की सूचना के बाद आनन फानन में मौके पर अग्निशमन की 7 से 8 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया. आग की भयावहता देख टॉप फ्लोर के फ्लैट में फंसे चार लोग छत पर पहुंच गए. वहीं छत पर फंसे 4 लोगों को अग्निशमन के कर्मियों द्वारा रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकल गया है. वहीं लोगों का कहना है कि धुआं के कारण एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. उसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.
एक व्यक्ति की मौत: वहीं अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की मानें तो आज दोपहर में अचानक अपार्टमेंट के एक फ्लैट में आग लगी थी. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले शॉर्ट सर्किट हुआ और धीरे-धीरे काफी धुआं भर गया जिससे एक व्यक्ति बेहोश भी हो गया था. उसे अस्पताल पहुंचाया गया था.
"कुछ लोग फंस गए थे जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है और आसपास के फ्लैट में कोई नुकसान नहीं हुआ है. जो व्यक्ति बेहोश हुआ था और अस्पताल ले जाया गया था उसकी मौत हो गई है."-स्थानीय
क्या कहना है अधिकारी का: अग्निशमन विभाग के अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि दोपहर में आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद दमकल की कई गाड़ियों को भेजा गया. वहीं आग पर काबू पाने में लगभग 13 गाड़ियों का प्रयोग किया गया. वहीं उन्होंने बताया है कि रास्ता काफी संकिर्ण होने के कारण गाड़ियां वहां तक नहीं पहुंच पाई लेकिन पाइप के सहारे पानी वहां पहुंचा गया.